मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दीवारों पर 'धरोहर' ब्रिज पर ऐतिहासिक इमारतें

दतिया में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन और नगर पालिका ने मुहिम छेड़ी है. नगर पालिका दतिया ने हाइवे और ब्रिज की बड़ी-बड़ी दीवारों पर जिले की ऐतिहासिक इमारतों और धरोहरों की कलाकृतियों को उकरने का काम शुरू कर दिया है.

Heritage on walls
दीवारों पर 'धरोहर' ब्रिज पर ऐतिहासिक इमारतें

By

Published : Jan 25, 2021, 10:46 PM IST

दतिया :जिला वैसे तो विश्व विख्यात मां पीतांबरा के नाम से जाना जाता है. लेकिन जिलेभर की धरोहर एवं पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन ने एक अनोखी पहल की शुरुआत की है. अब नगर पालिका दतिया ने हाइवे और ब्रिज की बड़ी-बड़ी दीवारों पर जिले की ऐतिहासिक इमारतों और धरोहरों की कलाकृतियों को उकरने का काम शुरू कर दिया है.

दीवारों पर 'धरोहर' ब्रिज पर ऐतिहासिक इमारतें

बीजेपी ने की पहल की सराहना

दतिया जिले की भांडेर विधानसभा सीट से भाजपा के पूर्व विधायक एवं पूर्व अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त घनश्याम पिरौनिया ने पर्यटन को बढ़ावा देने को लेकर जिला प्रशासन एवं नगरपालिका की इस पहल की सराहना की है. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश और मंशा अनुसार इंदौर से लेकर दतिया तक हर जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के प्रयास किए जा रहे हैं. दतिया में कलाकृतियों को चाहे वह किले हो बावड़ी हो या अन्य कोई धरोहर हो उनकी चित्रों को दीवारों पर बनाकर पर्यटन को बढ़ावा देने का कार्य किया जा रहा है जो कि एक सराहनीय काम है.

कितना कारगर साबित होगा ये प्रयास ?

वैसे तो मां पीतांबरा के दर्शन के लिए यहां देश और देश के कोने-कोने से लोग दर्शन के लिए आते हैं तो वहीं दतिया रियासत एवं सेवड़ा में बने पुराने किले बावड़ी सनकुआ धाम, रतनगढ़ माता मंदिर ऐसे कई पुरानी धरोहर हैं जिनका पुरातत्व विभाग के द्वारा देखरेख किया जा रहा है. लेकिन ये आने वाला वक्त बताएगा कि प्रशासन और नगर पालिका की ये मुहिम कितनी कारगर साबित होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details