दतिया। जिला कलेक्टर संजय कुमार अचानक जिला अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण किया. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर बी कुरेले एवं सिविल सर्जन डॉ. केसी राठौर भी अस्पताल पहुंचे. जहां कलेक्टर ने डॉ.राठौर को साथ लेकर सभी विभागों एवं वार्डों का निरीक्षण किया. मरीजों से अस्पताल में मिल रहीं सुविधाओं एवं इलाज व्यवस्था की जानकारी ली. इस दौरान अस्पताल में पसरी गंदगी और अव्यवस्थाओं को देखकर कलेक्टर भड़क गए.
Datia: जिला अस्पताल का कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण, मिला गंदगी का अंबार और अव्यवस्थाएं, लगाई जमकर लताड़ - दतिया कलेक्टर ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण
दतिया कलेक्टर औचक निरीक्षण करने जिला अस्पताल पहुंचे. जहां उन्हें गंदगी का अंबार लगा हुआ मिला. इसके अलावा तमाम अव्यवस्थाएं नजर आई. जिस पर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर की और सुधार लाने के लिए सात दिन का समय दिया है.
कलेक्टर ने लगाई जमकर लताड़: दरअसल, कलेक्टर संजय कुमार जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. अस्पताल पहुंचकर कलेक्टर ने पाया कि यहां अव्यवस्थाओं का साम्राज्य है. चारों तरफ कचरे के बड़े-बड़े ढेर लगे थे. वार्डों में भी गंदगी फैली थी. शौचालयों की हालत तो बाद से बदतर थी. कलेक्टर ने अस्पताल की यह हालत देखी तो सफाई ठेकेदार को बुलाकर काफी नाराजगी जाहिर की. अस्पताल की अव्यवस्थाएं देखकर कलेक्टर ने सीएमएचओ एवं सिविल सर्जन को भी जमकर लताड़ लगाई. कलेक्टर संजय कुमार को नाराज होते देख सीएमएचओ एवं सिविल सर्जन सिर झुकाए खड़े रहे.
सात दिन का दिया समय: सफाई ठेकेदार से कलेक्टर ने कहा यदि तुम सफाई नहीं कर सकते तो बताओ मैं कर देता हूं. तुम लोगों ने आखिर किस बात का ठेका लिया है. इसके बाद जब कलेक्टर चिकित्सालय के बाहर आए तो बाहर भी गंदगी का अंबार लगा हुआ था. जिसे देखकर उन्होंने सीएमएचओ और सिविल सर्जन को जमकर फटकार लगाई. मौके पर ही लगे एक बोर्ड को देखकर कलेक्टर ने कहा इस पर मेरा नंबर लिखवाइए और नाम लिखवाये. जिससे लोग अस्पताल की शिकायत मुझसे कर सकें. कलेक्टर अस्पताल के कई वार्डों में भी गए. वहीं मिडिया से बात करते हुए अस्पताल प्रबंधन को जमकर कोसा. कलेक्टर ने कहा यहां तमाम अव्यवस्थाएं देखने को मिली है. सात दिन का समय दिया है, यदि व्यवस्थाओं में सुधार नहीं होगा तो कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेंगे.