दतिया। सड़क सुरक्षा के मद्देनजर चालकों को गुलाब का फूल देकर पढ़ाया यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया गया. ट्रैफिक प्रभारी ने गुलाब का फूल देकर बिना हेलमेट बाइक चला रहे लोगों को यातायात नियमों को फॉलो करने की नसीहत दी.
यातायात पुलिस ने वाहन चालकों को दिया गुलाब, नियमों का पालन करने की कही बात - दतिया न्यूज
सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया गया. ट्रैफिक प्रभारी ने गुलाब का फूल देकर बिना हेलमेट बाइक चला रहे लोगों को यातायात नियमों पालन करने की सलाह दी .
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल सिंह मौर्य निर्देशन में गुरुवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान ट्रैफिक प्रभारी होतम सिंह बघेल ने राजगढ़ चौराहा पर बिना हेलमेट वाले बाइक चालकों एवं अन्य वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर यातायात नियमों के नियमों के प्रति जागरुक किया.गाड़ी चलाने के दौरान नियमों का पालन करने की नसीहत भी दी.
ट्रैफिक प्रभारी होतम सिंह बघेल ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह तक सभी लोगों से यातायात नियम के पालन का आग्रह किया जाएगा. जिसके बाद यातायात नियम का उल्लंघन करने वाले बाइक चालक एवं वाहन चालकों पर कार्रवाई की जाएगी.