कोरोना को लेकर समाजसेवी लोगों को कर रहे जागरूक, सोशल डिस्टेंसिंग का समझाया महत्व - Corona in Datia
पूरे देश में कोरोना कहर बरपा रहा है. ऐसे में लोगों के बीच इस महामारी को लेकर जागरुकता फैलाई जा रही है. दतिया में भी समाजेवी संस्थाएं कोरोना वायरस को लेकर जागरुकता फैला रही हैं.
कोरोना को लेकर समाजसेवी लोगों को कर रहे जागरूक
दतिया। जिले में सामाजिक संस्थाएं कोरोना वायरस को लेकर लोगों में जागरुकता फैलाई रही है. इस क्रम में बुधवार को लोगों के घर-घर जाकर कोरोना से बचाव की जानकारी दी गई. इस दौरान समाजसेवी संस्थाओं के लोगों ने जागरुकता अभियान के तहत राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित 15100 हेल्पलाइन का उपयोग करने की साल भी लोगों को दी गई है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील भी की है.