दमोह। जबेरा के तेजगढ़ थाना के माड़नखेड़ा में एक महिला की कुल्हाड़ी मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि घटना को महिला के पहले पति ने अंजाम दिया है. वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया. वहीं महिला को घायल अवस्था में सामुदायिक अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पहले पति ने महिला की कुल्हाड़ी मारकर की हत्या, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी - mahila ki kulhadi markar hatya
दमोह के जबेरा में एक महिला की कुल्हाड़ी मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. जहां मृतक महिला के पहले पति ने उसे मौत के घाट उतार दिया.
मृतिका के पति सुरेंद्र झारिया ने बताया उसकी शादी 6 महीने पहले हुई थी. मृतिका मधु की यह दूसरी शादी थी. इससे पहले मधु की शादी मादनखेड़ा के ही श्रीपाल से चार साल पहले हुई थी. शादी के कुछ दिनों बाद ही दोनों में अनबन होने लगी और आए दिन झगड़े होने लगे, जिससे परेशान होकर मधु ने श्रीपाल को छोड़ दिया था. तभी से श्रीपाल मधु पर घात लगाए बैठा था, वह मौका मिलते ही मधु को खत्म कर देना चाहता था. सोमवार सुबह मधु बर्तन साफ करने के लिए घर के पीछे बाड़ी में गई थी, जहां पहले से घात लगाए बैठे श्रीपाल ने मधु पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया और वहां से फरार हो गया.
हमले में घायल मधु के चीखने की अवाज सुनकर सुरेंद्र बाड़ी में पहुंचा, जहां मधु खून से लथपथ पड़ी थी. ग्रामीणों के मदद से उसे सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.