दमोह। अपनेसंसदीय क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने नागरिकता संसोधन कानून को देश के लिए सही कदम बताया. उन्होंने कहा कि ये कानून देश के लिए बहुत जरुरी है, वहीं उन्होंने झारखंड चुनाव में बीजेपी को मिली हार पर मंथन करने की बात कही.
प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि जो राज्य नागरिकता संसोधन कानून लागू नहीं करने का बयान दे रहे हैं, उन राज्यों को भी इस कानून को लागू करना पड़ेगा क्योंकि संसद के दोनों सदनों में इस कानून पर मुहर लगी है. एक राज्य जम्मू-कश्मीर था, जहां पर इस कानून को लागू होने में अड़चनें आनी थीं, लेकिन अनुच्छेद-370 के समाप्त होने की वजह से वो अड़चन भी दूर हो गई, अब पूरे देश में एक साथ ये कानून लागू होगा.