दमोह। हेलीकॉप्टर में फ्यूल खत्म हो जाने के कारण बीजेपी की स्टार प्रचारक उमा भारती की जनसभा को कैंसिल करना पड़ा. उमा भारती ने जबेरा विधानसभा के नोहटा की जनता को मोबाइल से संबोधित किया और दमोह संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी प्रहलाद पटेल के लिए वोट मांगे.
हेलीकॉप्टर में फ्यूल खत्म होने से केंद्रीय मंत्री उमा भारती की नोहटा में सभा कैंसल,मोबाइल से किया संबोधित - cancel
केंद्रीय मंत्री उमा भारती की नोहटा में जनसभा को हेलीकॉप्टर में फ्यूल खत्म होने के कारण कैंसिल करना पड़ा.
केंद्रीय मंत्री उमा भारती को करीब दो बजे जनसभा को संबोधित करने दमोह जिले के नोहटा पहुंचना था. लेकिन पांच बजे तक भी नहीं आने पर सभा को कैंसिल करना पड़ा. हालांकि सभा को कैंसिल करने के बाद जनता और बीजेपी के कार्यकर्ता दोनों ही मायूस नजर आये. प्रहलाद पटेल का कहना है कि अचानक तकनीकी परेशानी आने के चलते सभा को कैंसिल किया गया.
सभा के कैंसिल होने के बाद जनता में मायूसी का एक कारण ये भी है कि उमा भारती की छवि ग्रामीण अंचलों में आज भी उतनी ही कायम है, जितनी बीजेपी सरकार के मध्य प्रदेश में बनने के समय थी.