दमोह। देहात थाना पुलिस ने दो वाहनों के साथ जिले में अवैध रूप से लाई जा रही 20 पेटी अवैध शराब को बरामद किया है. पुलिस ने मामले में 3 लोगों को भी गिरफ्तार किया है, जिन्हें कोर्ट में पेश करने के बाद जेल में भेज दिया है. यह अवैध शराब कटनी से दमोह बेचने के लिए लाई जा रही थी.
सफेद कार से काला काम
पुलिस को सूचना मिली थी कि सफेद रंग की एक कार में सरकारी शराब दुकान से 8 पेटी देसी मसाला एवं प्लेन शराब लेकर दमोह आ रही है. इसी सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी कर कार की जांच कर रही थी. जांच पड़ताल में मिली सूचना सच पाई गई, जिसेक बाद पुलिस ने तीन आरोपियों के साथ 20 पेटी अवैध शराब बरामद किया. अवैध शरबा का बाजार मूल्य करीब 36 हजार बताया जा रहा है.