मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सफेद कार से काला काम: 1 लाख से की शराब जब्त , तीन आरोपी गिरफ्तार - Three accused arrested

देहात थाना पुलिस ने 1 लाख रुपए से ज्यादा की अवैध शराब और दो वाहनों को जब्त किया है. साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

police with accused
शराब तस्करी का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 7, 2021, 9:32 AM IST

दमोह। देहात थाना पुलिस ने दो वाहनों के साथ जिले में अवैध रूप से लाई जा रही 20 पेटी अवैध शराब को बरामद किया है. पुलिस ने मामले में 3 लोगों को भी गिरफ्तार किया है, जिन्हें कोर्ट में पेश करने के बाद जेल में भेज दिया है. यह अवैध शराब कटनी से दमोह बेचने के लिए लाई जा रही थी.

मामले की जानकारी देती पुलिस

सफेद कार से काला काम
पुलिस को सूचना मिली थी कि सफेद रंग की एक कार में सरकारी शराब दुकान से 8 पेटी देसी मसाला एवं प्लेन शराब लेकर दमोह आ रही है. इसी सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी कर कार की जांच कर रही थी. जांच पड़ताल में मिली सूचना सच पाई गई, जिसेक बाद पुलिस ने तीन आरोपियों के साथ 20 पेटी अवैध शराब बरामद किया. अवैध शरबा का बाजार मूल्य करीब 36 हजार बताया जा रहा है.

बोलेरो से पकड़ी शराब
एक अन्य मामले में भी देहात थाना पुलिस ने गश्त के दौरान समन्ना तिराहा पर सफेद कलर की बोलेरो से 12 पेटी अवैध शराब बरामद किया था. पुलिस ने बताया की यह शराब भी बाकल की सरकारी दुकान से दमोह में बेचने के लिए अवैध रूप से लाई जा रही थी, जिसका बाजार मूल्य 75 हजार रुपए से अधिक है.

प्रतिबंध के बावजूद धड़ल्ले से बिक रही शराब

कटनी से लाए थे शराब
देहात थाना में पदस्थ एसआई लीलाधर अहिरवार ने बताया कि दोनों ही वाहन बाकल से शराब लेकर आ रहे थे. दोनों ही मामलों में वहां के गद्दीदार प्रदीप राय और शराब का विक्रय करने वाले दो अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details