दमोह। ईद के मौक पर कुर्बानी के लिये बकरों की मांग हर तरफ बढ़ जाती है. जिले के नूरी नगर में रहने वाले सरवर पठान के बकरे को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो रही है. इस बकरे में खास बात यह है कि इसके शरीर पर अरबी भाषा में अल्लाह लिखा हुआ दिख रहा है.
चर्चा का विषय बना अल्लाह लिखा ये बकरा बकरा बना चर्चा का विषय
बकरे के मालिक इसे बकरीद के मौके पर अल्लाह की राह पर कुर्बान करने की बात कर रहे थे, लेकिन ईद पर इस बकरे को हलाल नहीं किया गया. अब यह बकरा लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. मैकेनिक फरीद के घर बचपन से पल रहे इस बकरे के शरीर पर धीरे- धीरे अल्लाह का नाम लिखा दिखने लगा. दरअसल अरबी भाषा में लिखा हुआ अल्लाह दिखने के बाद से यह बकरा चर्चाओं में आ गया. अब हर शख्स इसे देखना चाहता है.
किस्मत वालों को मिलता है ऐसा बकरा
अरबी भाषा को जानने और पहचानने वाले लोग इसे खुदा की नियामत बता रहे हैं. उनका मानना है कि वह लोग बड़े किस्मत वाले हैं जिन्हें अल्लाह के नाम लिखा हुआ बकरा पालने का मौका मिला है. बकरे के बदन पर लिखा हुआ अल्लाह का नाम बड़ा ही अजीम है और बकरे को अल्लाह की राह पर कुर्बान कर देना इससे भी ज्यादा अजीम है.
महज इत्तेफाक या चमत्कार?
हर जानवर में अलग-अलग पैदाइशी रंग होते हैं और जींस की मौजूदगी इनके शरीर में इनके बालों के रंग का निर्धारण करते हैं. यह महज इत्तेफाक ही है कि बकरे के बदन पर बने अक्स को लोग अल्लाह पढ़ रहे हैं. ईद के मौके पर यह बकरा कुर्बान तो नहीं किया गया लेकिन लोगों के आकर्षण का केंद्र जरूर बना हुआ है.