दमोह। देहात थाना क्षेत्र में आने वाले बांसा तारखेडा गांव में बीती रात चोरों ने एक घर से जेवरात सहित नकद पर हाथ साफ कर लिया. इस दौरान परिवार के लोग घर में ही सो रहे थे. चोरों की आहट लगने पर परिजनों ने जब चोर का पीछा किया तो चोर मौके से फरार हो गए. फिलहाल सूचना के बाद पुलिस ने एफएसएल एवं डॉग स्क्वायड की मदद से मामले की जांच शुरू कर दी है.
सो रहा था परिवार, चोरों ने घर में घुसकर कैश, ज्वैलरी किया साफ - दमोह
देहात थाना क्षेत्र में आने वाले बांसा तारखेडा गांव में बीती रात चोरों ने एक घर से जेवरात सहित नकद पर हाथ साफ कर लिया. इस दौरान परिवार के लोग घर में ही सो रहे थे.
घर में घुस कर लाखों का सामान किया चोरी
ये है पूरा मामला
⦁ देहात थाना क्षेत्र के बांसा तारखेडा की घटना.
⦁ चोरी के वक्त पूरे परिवार के लोग सो रहे थे.
⦁ चोरों ने अलमारी में रखी ज्वैलरी समेत 2 लाख कैश चोरी की.
⦁ चोरी करने के बाद अंधेरे का फायदा उठाकर चोर फरार.
⦁ देहात थाना पुलिस एफएसएल एवं डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी.
⦁ फिलहाल पुलिस ने मामले को दर्ज कर जांच शुरू की.