दमोह| दमोह लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रहलाद पटेल के समर्थन में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान एक जनसभा को संबोधित करने दमोह पहुंचे. जहां उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला, पूर्व सीएम ने कांग्रेसी नेताओं का खानदानी भ्रष्ट बताया साथ ही कहा कांग्रेस का इतिहास ही भ्रष्टाचार का रहा है.
कर्जमाफी को लेकर शिवराज ने सीएम कमलनाथ पर बोला बड़ा हमला, कहा- भूल गए सब कुछ, याद नहीं अब कुछ - प्रहलाद पटेल
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भाजपा के कद्दावर नेता प्रहलाद पटेल के समर्थन में आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र सिंरामपुर में प्रचार करने पहुंचे, जहां उन्होंने कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा है.
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भाजपा के कद्दावर नेता प्रहलाद पटेल के समर्थन में आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र सिंरामपुर में प्रचार किया. जहां पर उन्होंने कमलनाथ सरकार पर तंज कसे हैं. शिवराज ने कहा कि कमलनाथ प्रदेश में बिजली गुल होने के पीछे बीजेपी पर आरोप लगा रहे हैं. यदि कमलनाथ अपनी सरकार के अधिकारियों पर लगाम लगाने में अपने आप को असमर्थ पा रहे हैं तो कुर्सी छोड़ दें. शिवराज ये भी कहा कि कमलनाथ ने किसानों के लिए चालू किए गए पोर्टल को समय के पहले ही बंद कर दिया. किसानों की धान मंडियों में रखी रखी उग आई. किसानों का नुकसान हो गया.
विधानसभा चुनाव के पहले राहुल गांधी ने कहा था सभी किसानों का 10 दिन में कर्जा माफ होगा. यदि कर्जा माफ नहीं हुआ तो मुख्यमंत्री बदल देंगे. इस पर शिवराज ने कांग्रेस पर गाना गाते हुए तंज कसा है 'क्या हुआ तेरा वादा, वो कसम वो इरादा.' एक और गाना गाकर शिवराज ने कमलनाथ पर तंज कसा 'भूल गए सब कुछ, याद नहीं अब कुछ.' शिवराज ने कहा कि कांग्रेसी खानदानी भ्रष्ट हैं. कांग्रेस का इतिहास भ्रष्टाचार का है. मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री कार्यकाल में हर तरह के घोटाले हुए. जिसमें जीजा जी घोटाला भी शामिल है. अब कमलनाथ सरकार में ट्रांसफर की फैक्ट्री खुल गई है. एक-एक अधिकारी के चार-चार बार तबादले हो रहे हैं. शिवराज सिंह की सभा में भाजपा प्रत्याशी प्रहलाद सिंह पटेल, पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया, पूर्व ऊर्जा मंत्री दशरथ सिंह लोधी, पूर्व सांसद चंद्रभान सिंह, विधायक धर्मेंद्र सिंह सहित अनेक नेता मौजूद रहे.