दमोह| जिले में बीते दो दिनों से हो रही बारिश ने आगे की स्थिति साफ कर दी है. बारिश के शुरुआती दौर के देखते हुए बताया जा रहा है कि इस बारिश से लोगों को काफी परेशानी होने वाली है. जिले के तेंदूखेड़ा ब्लॉक में नदी-नाले उफान पर हैं. शहरी इलाके को ग्रामीण क्षेत्रों से जोड़ने वाले नाले इस कदर उफान पर हैं की पुलों के उपर से पानी बह रहा है.
पहली बारिश ने 20 गांवों को चौतरफा घेरा, ग्रामीणों को उनके ही घर में किया 'कैद' - तेंदूखेड़ा
दमोह में 2 दिनों से हो रही बारिश ने 15-20 गांवों को उनके ही घर में कैद कर दिया है क्योंकि शहरी इलाके को ग्रामीण क्षेत्रों से जोड़ने वाले नाले इस कदर उफान पर हैं कि पुलों के ऊपर से पानी बह रहा है.
दमोह जिले के पठा घाट पर बने पुल बाढ़ की चपेट में आ जाने के चलते लोगों को परेशानी हो रही है. रात भर हुई बारिश और पहाड़ी इलाकों में अब भी जारी बारिश की वजह से पुल पर पानी और बढ़ने की संभावना है. दूसरी तरफ इस पुल पर पानी होने की वजह से करीब 15-20 गांवों का सम्पर्क तेंदूखेड़ा से टूट गया है. अधिकारी कह रहे हैं की सुरक्षा की दृष्टि से उपाय किए जा रहे हैं. जो गांव बाढ़ की चपेट में हैं, उन पर नजर रखी जा रही है.
मानसून के देरी से आने से जहां जिले के लोग पानी की समस्या से जूझ रहे थे. वहीं अब मानसून के आ जाने और लगातार हो रही बारिश से जलभराव एवं रास्तों के बंद होने की समस्या सामने आने लगी है. जहां लोग झमाझम बारिश की प्रार्थना भगवान से कर रहे थे तो वहीं अब लगातार हो रही बारिश से लोगों को परेशानी होने लगी है.