मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सांसद-विधायक निधि से बनाए गए छात्रावास का प्रहलाद पटेल ने किया लोकार्पण - student

विद्या भारती संस्था के सरस्वती स्कूल में सांसद और विधायक निधि से बनाया गया छात्रावास. बीजेपी सांसद प्रहलाद पटेल ने किया लोकार्पण.

बीजेपी सांसद प्रहलाद पटेल और बीजेपी विधायक जयंत मलैया

By

Published : Mar 1, 2019, 10:24 PM IST

दमोह। जिला मुख्यालय स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के छात्रावास का लोकार्पण करने बीजेपी सांसद प्रहलाद पटेल और बीजेपी विधायक जयंत मलैया पहुंचे क्योंकि छात्रावास के लिए बनाए गए दो भवनों का निर्माण सांसद निधि और विधायक निधि से कराया गया था.

सांसद-विधायक निधि से बनाए गए छात्रावास का प्रहलाद पटेल ने किया लोकार्पण

लोकार्पण कार्यक्रम में सांसद प्रहलाद पटेल ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने कहा कि वन वासियों के बच्चों को सभी सुविधाओं से युक्त शिक्षा-रोजगार उपलब्ध कराने के लिए विद्या भारती के माध्यम से जो प्रयास किए जा रहे हैं, वह किसी से छिपी नहीं है. यहां पर आकर पढ़ने वाले बच्चे अपना जीवन स्तर सुधार सकें, यही विद्या भारती का लक्ष्य है.

वहीं, इस दौरान पटेल ने भारतीय रूढ़ियों और परंपराओं को बचाए और संजोए रखने की बात कही. उन्होंने कहा कि जिस वक्त रूढ़ियां बनाई गई होंगी, वह समाज की बेहतरी के लिए ही बनाई गई होगी, हालांकि समय के साथ-साथ उनमें विकृतियां आ गई होंगी, लेकिन भारतीय संस्कृति को संजोए रखना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details