दमोह। हटा सिविल अस्पताल के स्वास्थ्य अमले का अमानवीय चेहरा सामने आया है. जब गांव से प्रसूति के लिए आई एक गर्भवती महिला लेबर पेन से स्वास्थ्य अमले के चक्कर काटती रही, लेकिन किसी ने इंसानियत नहीं दिखाई. गर्भवती महिला को सिविल अस्पताल के स्वास्थ्य अमले ने बटियागढ़ स्वास्थ्य केंद्र में डिलीवरी कराने की बात कहकर अस्पताल से बाहर का रास्ता दिखा दिया. निराशा हाथ लगने के बाद जब महिला वापस अपने गांव जा रही थी. उसी दरमियान महिला को रास्ते में ही प्रसव हो गया. इसके बाद तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से महिला और उसके बच्चे को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
जिला अस्पताल रेफर
बटियागढ़ ब्लॉक के रोसरा गांव निवासी सपना बाई को शुक्रवार शाम 7 बजे प्रसव पीड़ा हुई. इसके बाद वह परिजनों के साथ 5 किलोमीटर की दूरी तय कर सिविल अस्पताल पहुंची. जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर विदेश शर्मा ने महिला को महिला वार्ड में जाने के लिए कहा. नर्स एस बानो और प्रियंका ने उसकी डिलीवरी बटियागढ़ स्वास्थ्य केंद्र में कराने को कहा. इसके बाद जब प्रसूती सपना अपने पिता के साथ बाइक पर सवार होकर घर जा रही थी, तभी रास्ते में उसे प्रसव हो गया. सड़क पर प्रसव होने के कारण जच्चा-बच्चा की हालत बिगड़ गई. दोनों को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
नशे में जल्लाद बने बाप ने चार माह के बेटे को पटक कर मार डाला