मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दमोह में गर्भवती गाय को आटे में लपेटकर खिलाया देसी बम, केरल कांड की दिलाई याद, जांच में जुटी पुलिस - दमोह

दमोह जिले की पथरिया तहसील में कचरे के डब्बे में आटे में लपेटकर हथगोला (देसी बम) रखा हुआ था. जिसे खाने की तलाश में घुम रही गर्भवती गाय ने खा लिया. गाय के मुंह में ही बम फट गया. गाय की हालत गंभीर है, डॉक्टरों के मुताबिक गाय का बचना मुश्किल है.

Cow ate a bomb wrapped in flour
गाय ने आटे में लिपटा हुआ बम खाया

By

Published : Jul 14, 2021, 5:26 PM IST

Updated : Jul 14, 2021, 9:23 PM IST

दमोह।जिले की पथरिया तहसील में निर्दयता पूर्ण घटना सामने आई है. जहां किसी ने हथगोले (देसी बम) को आटे में लपेटकर योजनाबद्ध तरीके से कूड़ेदान में रखा था. जिसे एक गर्भवती गाय ने खा लिया. गाय के मुंह में देसी बम फट गया. बम फटने से गाय का जबड़ा भी फट गया. हथगोले के फटने की आवाज सुनते ही लोग बाहर आए. गाय को घायल देख लोगों ने गाय का इलाज करवाया. कुछ महीने पहले केरल में भी इस तरह का मामला सामने आया था, जहां एक गर्भवती हथिनी को बदमाशों ने अनानस में बम डालकर खिला दिया था.

मोह में गर्भवती गाय को आटे में लपेटकर खिलाया देसी बम

डॉक्टर ने कहा- गाय का बचना मुश्किल

गाय का इलाज कर रहे डॉक्टर ने कहा कि गाय के मुंह में टांके लगाकर प्राथमिक इलाज कर दिया गया है. लेकिन गाय की हालत बहुत ही गंभीर है. गाय का बचना मुश्किल है. गाय पथरिया तहसील के वार्ड क्रमांक 5 के निवासी राजेश राठौर की है.

फेसबुक पर हुई दोस्ती, दूसरी शादी रचाने हरिद्वार पहुंची महिला, पुलिस ने मंडप से उठाकर पिता को सौंपा

जानवरों के लिए रखा था हथगोला

घटना बुधवार सुबह 9 बजे के आसपास की बताई जा रही है. रोड के किनारे कचरे के डिब्बे में आटे के साथ मिलाकर बम को रखा गया था. गनीमत रही कि वहां आसपास खेल रहे बच्चे उस स्थान पर नहीं पहुंचे. अन्यथा कोई बड़ हादसा हो सकता था. लेकिन एक मूक पशु गाय के साथ होने वाली ये घटना ह्रदय विदारक है. लोगों का कहना है कि यह बम जानवरों को मारने के उद्देश्य से ही कचरे के डब्बे में रखा गया था. बम को एक प्लास्टिक के डिब्बे में आटे के साथ रखा था. घटना की जानकारी लगते ही पथरिया पुलिस को सूचना दी गई.

मामले की जांच कर रही पुलिस

मामले की जानकारी लगते ही एएसआई इन्द्रभान पांडे, आरक्षक अरुण मिश्रा सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा. आरक्षक अरुण मिश्रा ने बताया कि इस बम को किसने रखा है इसकी जानकारी अभी नहीं लग पाई. मामले की जांच की जा रही है.

Last Updated : Jul 14, 2021, 9:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details