दमोह।जिले की पथरिया तहसील में निर्दयता पूर्ण घटना सामने आई है. जहां किसी ने हथगोले (देसी बम) को आटे में लपेटकर योजनाबद्ध तरीके से कूड़ेदान में रखा था. जिसे एक गर्भवती गाय ने खा लिया. गाय के मुंह में देसी बम फट गया. बम फटने से गाय का जबड़ा भी फट गया. हथगोले के फटने की आवाज सुनते ही लोग बाहर आए. गाय को घायल देख लोगों ने गाय का इलाज करवाया. कुछ महीने पहले केरल में भी इस तरह का मामला सामने आया था, जहां एक गर्भवती हथिनी को बदमाशों ने अनानस में बम डालकर खिला दिया था.
डॉक्टर ने कहा- गाय का बचना मुश्किल
गाय का इलाज कर रहे डॉक्टर ने कहा कि गाय के मुंह में टांके लगाकर प्राथमिक इलाज कर दिया गया है. लेकिन गाय की हालत बहुत ही गंभीर है. गाय का बचना मुश्किल है. गाय पथरिया तहसील के वार्ड क्रमांक 5 के निवासी राजेश राठौर की है.
फेसबुक पर हुई दोस्ती, दूसरी शादी रचाने हरिद्वार पहुंची महिला, पुलिस ने मंडप से उठाकर पिता को सौंपा