दमोह। केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के निधन पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि देश ने बड़े राजनेता को खो दिया है. में उन्हें सादर नमन करता हूं.
शीला दीक्षित के निधन पर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने जताया दुख, कहा-देश ने बड़े राजनेता को खो दिया - हिन्दी न्यूज
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के निधन पर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने दुख जताया. उन्होंने कहा कि शीला दीक्षित देश की बड़ी नेता थी. भगवान उनके परिवार को यह गहन दुख सहन करने की शक्ति दे.
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि शीला दीक्षित का निधन देश के लिए बड़ी क्षति है. वे एक बड़ी राजनेता थी. उनके निधन का समाचार सुनकर दुख हुआ है. क्योंकि वे समाज के लिए बी प्रेरणादायी थी. भगवान उनके परिवार को यह गहन दुख करने की शक्ति प्रदान करे.
प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि शीला दीक्षित से सबके संबंध राजनीति से ऊपर से थे. वे अच्छी नेता थी. शीला दीक्षित के निधन पर सभी नेताओं ने दुख जताया है. पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर उनके निधन पर शौक संवेदनाएं व्यक्त की.