दमोह। दमोह संसदीय सीट पर बीजेपी प्रत्याशी प्रहलाद पटेल ने कांग्रेस के प्रत्याशी को चुनौती दी है. एक सभा के दौरान प्रहलाद पटेल ने मुख्यमंत्री कमलनाथ की जाति और उनके जन्म स्थान को लेकर कांग्रेस को चुनौती दी. दरअसल कांग्रेसी प्रहलाद पटेल को बाहरी बताकर चुनाव में दमोह के लोगों से स्थानीय प्रत्याशी चुनने की अपील कर रहे हैं. इस बात पर भड़कते हुए प्रहलाद पटेल ने कांग्रेस प्रत्याशी के साथ सूबे के मुखिया को भी चुनौती दे डाली.
बाहरी कहने पर प्रहलाद पटेल ने पूछी सीएम कमलनाथ की जाति, कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप ने दिया ये जवाब - damoh
दमोह संसदीय क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी की ओर से चुनाव लड़ रहे कद्दावर नेता प्रहलाद पटेल 5 साल से सांसद है. वहीं उनको कांग्रेस बाहरी प्रत्याशी बताकर घेर रही है. ऐसे में प्रहलाद सिंह पटेल भी प्रदेश की कांग्रेस सरकार के मुखिया के बाहरी होने और उनकी जाति पर सवाल खड़े कर कांग्रेसियों से चुनौतीपूर्ण सवाल पूछ रहे हैं.
कमलनाथ के खिलाफ लोकसभा का चुनाव लड़कर हारने वाले प्रहलाद पटेल दमोह से सांसद हैं और इस बार भी बीजेपी ने पटेल पर भरोसा जताया है. एक सभा के दौरान उन्होंने कहा कि जिनका नेता ही बाहरी है, जिन्होंने दूसरे प्रदेश के नेता को मध्यप्रदेश का मुखिया बनाया है. ऐसे लोग मुझे बाहरी कह रहे हैं. प्रहलाद पटेल ने इस बात पर भड़कते हुए कांग्रेस को चुनौती दी और कहा कि पहले कांग्रेसी अपने नेता कमलनाथ की जाति बताएं और उनका जन्म स्थान बतायें.
भाजपा प्रत्याशी प्रहलाद पटेल की चुनौती वाले बयान पर कांग्रेस के प्रत्याशी प्रताप सिंह लोधी ने कहा कि कांग्रेस जात-पात में विश्वास नहीं करती और ना ही किसी नेता के जन्म स्थान को लेकर कोई राजनीति करती है लेकिन प्रहलाद पटेल बाहरी हैं और रहेंगे.