दमोह।जिले में आसमान पर मंगलवार की रात से बुधवार की सुबह तक सुपरमून का नजारा लोगों के आकर्षण का केंद्र बनता नजर आया. यह सुपरमून जहां और दिनों से कुछ अलग ही था, लॉकडाउन के चलते भी लोगों ने सुपरमून के इस नजारे को देखकर लुफ्त उठाया.
आसमान पर दिखा सुपरमून का सुपर नजारा, लोगों ने देखा चांद का आकर्षक रूप - दमोह न्यूज
दमोह में लोगों ने आसमान में सुपर मून देखकर इस खुबसुरत नजारे का लुफ्त उठाया. वहीं लॉकडाउन के चलते प्रदूषण कम है इसलिए आसमान में चांद साफ दिखाई दे रहा है.
सुपरमून का सुपर नजारा
सुपरमून आज की तारीख में पृथ्वी के सबसे निकट आ गया और कैमरे में कैद होते वक्त भी यह नजारा अन्य दिनों से कुछ अलग ही था. दमोह के आसमान पर दिख रहा सुपरमून ईटीवी के कैमरे में अलग-अलग एंगल से कैद हुआ.
भारतीय ज्योतिष के अनुसार शुक्ल पक्ष में 15 दिन चंद्रमा अपनी श्वेत किरणों से लोगों को आनंदित करता है. तो वहीं इस सुपरमून में भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया और लॉकडाउन के दिनों में लोगों ने इसको देखकर आनंद भी प्राप्त किया.
Last Updated : Apr 8, 2020, 11:55 AM IST