मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भारी बारिश से जलमग्न हुआ शहर, रहवासियों को हो रही परेशानी

जिले में मूसलाधार बारिश से पूरा शहर जलमग्न हो गया है. साथ ही पानी निकासी का रास्ता बंद हो गया है, जिसके चलते रहवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

जलमग्न हुआ शहर

By

Published : Sep 1, 2019, 1:02 PM IST

दमोह। जिले के बोरीकलां गांव में तेज बारिश होने के चलते लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. तालाब में पानी भरने के चलते सड़क बह गया है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
शहर से लगे कई हिस्से जलमग्न हो गए है. कई घरों में पानी भर गया है, जिसके चलते अंदर रखा सामान और खाद्य सामग्री बर्बाद हो गया है. दुकानों और अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में भी हजारों का सामान बर्बाद हो गया है. नदी-नाले उफान पर है. कई वार्डो में जल निकास नाली बंद होने से सारा पानी सड़कों पर आ गया है. वहीं रेस्ट हाउस स्थित पुल पर पानी आने से रास्ता बंद हो गया है, जिससे लोगों के आवागमन में रूकावट आ गई है. लगातार हो रही बारिश के चलते कई गांवो से संपर्क भी टूट गया है.

भारी बारिश से जलमग्न हुआ शहर
गांव के स्‍कूल भी भारी वर्षा के चलते जलमग्न हो गए है. नवोदय वार्ड के रसीलपुर मार्ग पर पानी भर जाने के कारण कुछ देर के लिए रास्‍ता बंद हो गया था तो वहीं पांजी का नाला पुल के उपर बहने से करीब दो घंटे तक रास्‍ता बंद रहा. वहीं पानी निकासी के रास्‍ते पर अतिक्रमण हो गया है. आने वाले दिनों में अब इससे भी बड़ी समस्‍याएं देखने को मिल सकती है. अभी तक प्रभावित घरों में प्रशासनिक मदद भी नहीं पहुंची है, जिसको लेकर लोगों में काफी गुस्सा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details