भारी बारिश से जलमग्न हुआ शहर, रहवासियों को हो रही परेशानी
जिले में मूसलाधार बारिश से पूरा शहर जलमग्न हो गया है. साथ ही पानी निकासी का रास्ता बंद हो गया है, जिसके चलते रहवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
दमोह। जिले के बोरीकलां गांव में तेज बारिश होने के चलते लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. तालाब में पानी भरने के चलते सड़क बह गया है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
शहर से लगे कई हिस्से जलमग्न हो गए है. कई घरों में पानी भर गया है, जिसके चलते अंदर रखा सामान और खाद्य सामग्री बर्बाद हो गया है. दुकानों और अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में भी हजारों का सामान बर्बाद हो गया है. नदी-नाले उफान पर है. कई वार्डो में जल निकास नाली बंद होने से सारा पानी सड़कों पर आ गया है. वहीं रेस्ट हाउस स्थित पुल पर पानी आने से रास्ता बंद हो गया है, जिससे लोगों के आवागमन में रूकावट आ गई है. लगातार हो रही बारिश के चलते कई गांवो से संपर्क भी टूट गया है.