दमोह। दमोह जिले की कोतवाली थाना परिसर में दुर्गात्सव को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें बताया गया कि नवरात्र पर्व के दौरान मां दुर्गा की कोरोना काल के चलते प्रतिमाओं की स्थापना के लिए शासन के द्वारा एक गाइडलाइन निर्धारित की गई है. उसके हिसाब से ही इस संक्रमण के दौर में माता रानी की प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी. बैठक में दुर्गा उत्सव समितियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए.
दुर्गा उत्सव को लेकर शांति समिति की बैठक, दिए गए जरूरी निर्देश - Navratri 2020
दमोह में आगामी दुर्गात्सव को लेकर शांति समिति की बैठक में प्रशासन द्वारा शासन की गाइडलाइन की जानकारी दी गई. प्रशासन ने दुर्गा उत्सव समितियों को गाइडलाइन के मुताबिक पंडाल लगाने और दुर्गा प्रतिमा स्थापित करने के नियमों को लेकर समझाइश दी. साथ ही त्यौहार के दौरान लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करने के लिए कहा गया.
कोरोना काल में नवरात्र के लिए शासन ने पंडाल और देवी प्रतिमाओं की ऊंचाई को लेकर पहले ही प्रतिबंध लगाया दिया था. वहीं बाद में नई गाइडलाइन के अनुसार निर्देश जारी किए गए, जिसमें प्रतिमाओं की स्थापना के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग किए जाने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही प्रतिमा विसर्जन के दौरान केवल 10 लोगों को ही विसर्जन स्थल पर जाने के लिए अनुमति प्रदान की जाएगी. प्रशासन ने दुर्गा उत्सव समिति से गाइडलाइन के पालन करने को लेकर भी अपील की है.