मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नर्सों ने प्रसव के नाम पर मांगे पैसे, कहा-खर्च पानी लगता है पूरी गंदगी साफ करनी पड़ती है - damoh news

दमोह के हटा सिविल अस्पताल में प्रसव के नाम पर नर्सों ने प्रसूता के परिजनों से पैसे की मांग की थी. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप मच गया है. इस मामले में सीबीएमओ पीडी करगैया ने नर्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.

Nurses asked for money
नर्सों ने मांगे पैसे

By

Published : Dec 7, 2020, 9:01 AM IST

दमोह। जिले के हटा की सिविल अस्पताल में प्रसव के नाम पर नर्से द्वारा प्रसूता के परिजनों से पैसे मांगने का मामला सामने आया है. पैसे लेते हुए नर्स का वीडियो भी वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप मच गया है. इस मामले में सीबीएमओ पीडी करगैया ने नर्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.

वीडियो वायरल
नर्सों ने मांगे पैसे

हटा सिविल अस्पताल में प्रसव करने को लेकर पैसा वसूली का वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें नीमा सिसोदिया और भाग्यमती अहिरवार दो स्टाफ नर्सो द्वारा प्रसूतिका के साथ आई महिला से पैसा की मांग की. पैसे मांगते वक्त नर्स का कहना था की खर्च पानी लगता है पूरी गंदगी साफ करनी पड़ती है. इस लिए पैसे तो देने होंगे. नर्सों प्रसूता के साथ आई महिला से 400 रुपए की मांग की थी. लेकिन महिला उनको 200 रुपए दिए. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. इस मामले में सीबीएमओ पीडी करगैया का कहना है कि मैंने भी नर्सों का वायरल वीडियो देखा है. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details