मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

धूल फांक रहा आजादी का प्रतीक जयस्तंभ, जनप्रतिनियों ने किया नजर अंदाज

महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल में जय स्तंभ का निर्माण किया गया था, लेकिन अब इसकी साफ-सफाई भी नहीं हो पा रही है.

By

Published : Jan 23, 2020, 6:53 PM IST

No cleanliness of Jai Pillar
जय स्तंभ की नहीं हो रही सफाई

दमोह। जिला मुख्यालय पर स्थित महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल में जय स्तंभ का निर्माण किया गया था. लेकिन उसके बाद स्तंभ पर किसी का ध्यान नहीं जाता. 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जायेगा, लेकिन अभी तक इसकी साफ-सफाई नहीं की जा रही है.

जय स्तंभ की नहीं हो रही सफाई

महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल का निर्माण 1867 में हुआ था. उसके बाद आजादी पर्व की याद में जय स्तंभ का निर्माण कराया गया. स्तंभ पर आजादी की दिन 15 अगस्त 1947 भी दर्ज है, जहां पर केवल राष्ट्रीय पर्व पर ही साफ-सफाई कराई जाती है. इस स्तंभ की सुरक्षा के लिए कोई भी इंतजाम नहीं किए गए हैं, सिर्फ एक जाली लगाई गई है और उस जाली पर आसपास के लोग कपड़े सूखने के लिए डाल देते हैं.

3 दिन बाद गणतंत्र दिवस है, आजादी के प्रतीक के रूप में इस स्तंभ की साफ-सफाई की जानी चाहिए. प्राचार्य का कहना है कि उन्होंने जनप्रतिनिधियों से इसकी सुरक्षा और इसको सुंदर बनाने की मांग की है, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details