मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Panchayat Election 2022: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल के खिलाफ नारेबाजी, हारी हुई महिला प्रत्याशी ने की पुनर्मतगणना की मांग - दमोह लेटेस्ट न्यूज

त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए एक महिला प्रत्याशी ने केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, जिसके बाद हारी प्रत्याशी ने समर्थकों के साथ जाकर जिला निर्वाचन अधिकारी को पुनर्मतगणना कराने के लिए ज्ञापन दिया है. (MP Panchayat Election 2022)

MP Panchayat Election 2022
दमोह पंचायत चुनाव में हारी प्रत्याशी ने समर्थकों के साथ की मंत्री प्रहलाद पटेल के खिलाफ नारेबाजी

By

Published : Jul 12, 2022, 5:40 PM IST

Updated : Jul 12, 2022, 6:58 PM IST

दमोह। पंचायती राज चुनाव में एक के बाद एक नए-नए मामले निकल कर सामने आ रहे हैं, इसी के तहत कहीं लड़ाई-झगड़ा तो कहीं धांधली के आरोप लगाए जा रहे हैं. ऐसा ही मामला जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 11 बनगांव से निकलकर सामने आया है, जहां पर भाजपा समर्थित उर्मिला पटेल सदस्य पद के लिए निर्वाचित हुई हैं, लेकिन उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी जया ठाकुर ने जीत पर अपना दावा करते हुए कुछ केंद्रों पर पुनर्मतगणना कराने के लिए एक ज्ञापन जिला निर्वाचन अधिकारी को दिया है. बनगांव से अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ दमोह पहुंची नेत्री जया ठाकुर ने केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल मुर्दाबाद सहित उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी कर जुलूस निकाला. इस दौरान जब धारा 144 लागू होने के कारण कोतवाली पुलिस ने जब उन्हें रोकना चाहा तो जया और उनके समर्थकों की पुलिस से भी तीखी नोकझोंक हो गई, इसके बाद वह बाद में कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची. (MP Panchayat Election 2022)

दमोह पंचायत चुनाव में हारी प्रत्याशी ने समर्थकों के साथ की मंत्री प्रहलाद पटेल के खिलाफ नारेबाजी

पुनर्मतगणना की मांग:जया ठाकुर ने जिला पंचायत सदस्य पद के लिए चुनाव लड़ा था, जिसमें बीजेपी समर्थित उर्मिला पटेल चुनाव जीत गई. इस पर जया ठाकुर का कहना है कि "जनता ने मुझे जिताया है, जबकि धांधली करके उर्मिला पटेल को जीत गई है. तिंदनी, मंझगुवा पतोल, लुहारी, नागमणि, कचुरिया, कंजरा एवं देव डोंगरा में मेरे पोलिंग एजेंट को बाहर निकाल दिया गया था, साथ ही कंजरा के पीठासीन अधिकारी ने पक्षपात पूर्ण कार्य करते हुए उर्मिला पटेल को मिले हुए 40 मतों को ओवरराइटिंग करके 2319 कर दिया. उर्मिला के पति बलराम पटेल के एजेंट और समर्थको ने पोलिंग बूथ में घुसकर जबरन गुंडागर्दी से मेरे मत निरस्त कराए हैं, इसलिए उपरोक्त केंद्रों पर पुनर्मतगणना किया जाए. इसी के साथ उन्होंने केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की, साथ ही चुनाव में हारी प्रत्याशी ने जुलूस भी निकाला और जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन दिया है.

चुनाव में हारी प्रत्याशी ने की पुनर्मतगणना की मांग

Urban Body Election MP 2022 : 5 नगर निगम सहित 214 निकायों में कल डाले जाएंगे वोट, BJP के कई नेताओं की साख दांव पर

नहीं होगी पुनर्मतगणना:मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य का कहना है कि "रिकाउंटिंग मतगणना स्थल पर ही की जाती है, वहां पर प्रत्याशी को आवेदन देना होता है यदि पीठासीन अधिकारी को उचित लगता है तो वह रिकाउंटिंग कराता है, लेकिन मतगणना होने के बाद अलग से रिकाउंटिंग का कोई प्रावधान नहीं है, इसलिए रिकाउंटिंग नहीं की जाएगी.

बीजेपी ने की कार्रवाई की मांग:इसी के साथ जया ठाकुर के विरोध प्रदर्शन के बाद सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र बजाज, महामंत्री सतीश तिवारी और गोपाल पटेल ने पुलिस को कार्रवाई किए जाने संबंधी एक ज्ञापन दिया है, जिसमें सोशल मीडिया पर जय ठाकुर द्वारा की गई केंद्रीय मंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी एवं धारा 144 के दौरान जुलूस निकालने के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई है.

Last Updated : Jul 12, 2022, 6:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details