दमोह। पंचायती राज चुनाव में एक के बाद एक नए-नए मामले निकल कर सामने आ रहे हैं, इसी के तहत कहीं लड़ाई-झगड़ा तो कहीं धांधली के आरोप लगाए जा रहे हैं. ऐसा ही मामला जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 11 बनगांव से निकलकर सामने आया है, जहां पर भाजपा समर्थित उर्मिला पटेल सदस्य पद के लिए निर्वाचित हुई हैं, लेकिन उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी जया ठाकुर ने जीत पर अपना दावा करते हुए कुछ केंद्रों पर पुनर्मतगणना कराने के लिए एक ज्ञापन जिला निर्वाचन अधिकारी को दिया है. बनगांव से अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ दमोह पहुंची नेत्री जया ठाकुर ने केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल मुर्दाबाद सहित उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी कर जुलूस निकाला. इस दौरान जब धारा 144 लागू होने के कारण कोतवाली पुलिस ने जब उन्हें रोकना चाहा तो जया और उनके समर्थकों की पुलिस से भी तीखी नोकझोंक हो गई, इसके बाद वह बाद में कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची. (MP Panchayat Election 2022)
पुनर्मतगणना की मांग:जया ठाकुर ने जिला पंचायत सदस्य पद के लिए चुनाव लड़ा था, जिसमें बीजेपी समर्थित उर्मिला पटेल चुनाव जीत गई. इस पर जया ठाकुर का कहना है कि "जनता ने मुझे जिताया है, जबकि धांधली करके उर्मिला पटेल को जीत गई है. तिंदनी, मंझगुवा पतोल, लुहारी, नागमणि, कचुरिया, कंजरा एवं देव डोंगरा में मेरे पोलिंग एजेंट को बाहर निकाल दिया गया था, साथ ही कंजरा के पीठासीन अधिकारी ने पक्षपात पूर्ण कार्य करते हुए उर्मिला पटेल को मिले हुए 40 मतों को ओवरराइटिंग करके 2319 कर दिया. उर्मिला के पति बलराम पटेल के एजेंट और समर्थको ने पोलिंग बूथ में घुसकर जबरन गुंडागर्दी से मेरे मत निरस्त कराए हैं, इसलिए उपरोक्त केंद्रों पर पुनर्मतगणना किया जाए. इसी के साथ उन्होंने केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की, साथ ही चुनाव में हारी प्रत्याशी ने जुलूस भी निकाला और जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन दिया है.