मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नियमितीकरण की एवज में मांगी थी रिश्वत, MLA रामबाई की फटकार के बाद लौटाए पैसे - दमोह न्यूज

दमोह में नियमितीकरण की एवज में कर्मचारियों से पैसे लेने के मामले में विधायक रामबाई सिंह ने सख्ती दिखाई है. रामबाई सिंह ने नगर परिषद के कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई है. वहीं कर्मचारियों से लिए गए पैसे भी वापस करवा दिया है.

MLA Rambai Singh showed strictness on taking bribe
रिश्वत लेने पर विधायक रामबाई दिखाई सख्ती

By

Published : Feb 17, 2020, 7:08 PM IST

Updated : Feb 17, 2020, 9:03 PM IST

दमोह। 14 फरवरी को जन समस्या निवारण कार्यक्रम में नगर परिषद में पदस्थ कर्मचारियों ने पथरिया विधायक रामबाई सिंह से नगर परिषद में नियमितीकरण करने के लिए पैसे लेने की शिकायत की थी. जिस पर रामबाई ने कर्मचारियों को रुपए लौटाने के निर्देश दिए थे. वहीं आज कर्मचारियों ने 30-30 हजार रुपए लौटा दिए हैं.

रिश्वत लेने पर विधायक रामबाई सिंह दिखाई सख्ती

रामबाई की मौजूदगी में लौटाए गए पैसे

बता दें कि नगर पालिका में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा नियमितीकरण की एवज में भ्रष्टाचार की शिकायत की गई थी. जिसको संज्ञान में लेते हुए विधायक ने संबंधित कर्मचारियों को दो दिन के अंदर पैसे लौटाने को कहा था. जिस पर आज नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों से ली गई 30-30 हजार रुपए की राशि रामबाई की मौजूदगी में वापस की गई.

14 लोगों के लौटाए गए पैसे

रामबाई का कहना है कि उनके विधानसभा क्षेत्र में किसी भी तरह का भ्रष्टाचार नहीं चलेगा. उनके संज्ञान में जो मामला सामने आएंगा, उस पर तत्काल ही कार्रवाई कराएंगी. रामबाई ने कहा कि पहले भी वो ऐसे पीड़ित लोगों का पैसा वापस करा चुकी हैं और नगर परिषद में इस तरह के भ्रष्टाचार की बात जब उनके संज्ञान में आई तो उन्होंने 2 दिन का अल्टीमेटम दिया था. वहीं सोमवार को करीब 14 लोगों का पैसा वापस कराया है.

Last Updated : Feb 17, 2020, 9:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details