मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रामबाई पहुंची दमोह, कहा- 'न झूठ कह सकती हूं न सच बता सकती हूं, कल करुंगी बात' - kamalnath

विधायक रामबाई सिंह दिल्ली से भोपाल और भोपाल से जबलपुर होते हुए अपने विधानसभा क्षेत्र दमोह पहुंची. वहीं उन्होंने मीडिया से संक्षेप में बात करते हुए केवल इतना कहा कि वह 3 दिन से परेशान हैं.

mla-rambai-singh-reached-his-constituency-damoh
रामबाई पहुंची दमोह

By

Published : Mar 5, 2020, 1:31 AM IST

Updated : Mar 5, 2020, 2:34 AM IST

दमोह। बहुजन समाज पार्टी की दबंग विधायक रामबाई सिंह दिल्ली से भोपाल और भोपाल से जबलपुर होते हुए दमोह पहुंची. देर रात दमोह पहुंची विधायक रामबाई सिंह मीडिया से चर्चा करने से पहले तो इंकार कर दिया. वहीं बाद में मीडिया से चर्चा की.

रामबाई पहुंची दमोह

दिल्ली से विशेष विमान के माध्यम से भोपाल और वहां से राज्य के विमान से जबलपुर डुमना विमानतल में उतरने के बाद दमोह पहुंची. रामबाई सिंह पहले तो मीडिया से कोई भी बात करने से इनकार करती रही. वहीं उन्होंने मीडिया से संक्षेप में बात करते हुए केवल इतना कहा कि वह 3 दिन से परेशान हैं. थकी हुई है इसलिए कल बात करेंगी. उन्होंने यह भी कहा कि वे झूठ बोलना नहीं चाहती एवं सच बताना नहीं चाहती. इसलिए वे कल ही बात करके घटनाक्रम से अवगत कराएंगी.

बीती रात हुए घटनाक्रम के बाद देर रात दमोह पहुंची रामबाई सिंह पहले तो मीडिया से रूबरू नहीं हुई. वहीं बाद में मीडिया से संक्षेप में बात करते हुए थके हुए होने की बात कहती नजर आई. साथ ही उन्होंने यह कहा कि वे कल मीडिया से बात करेंगी. देखना होगा रामबाई सिंह मीडिया से बात करते हुए क्या खुलासा करती हैं.

Last Updated : Mar 5, 2020, 2:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details