दमोह।अपने दबंग स्वभाव के लिए सुर्खियों मे रहने वाली पथरिया क्षेत्र से बसपा विधायक रामबाई सिंह एक बार फिर से चर्चा में हैं, इस बार उन्होंने अपने क्षेत्र में अवैध उत्खनन के खिलाफ मोर्चा खोला है. विधायक ने अधिकारियों के साथ क्रेशर प्लांट में छापा मारा और कार्रवाई के लिए भोपाल तक शिकायत कर दी, रामबाई ने शिकायती लहजे में कह दिया कि 'यह सब अधिकारियों की मिलीभगत से चल रहा है'.
एक्शन में बीएसपी की दबंग विधायक रामबाई सिंह, क्रशर प्लांट पर मारा छापा - विधायक रामबाई सिंह
बसपा की दबंग विधायक रामबाई सिंह ने अपने क्षेत्र में अवैध उत्खनन के खिलाफ मोर्चा खोला है. विधायक ने अधिकारियों के साथ क्रशर प्लांट पर छापा मारा और कार्रवाई के लिए सीधे भोपाल संबंधिक मंत्रालय में फोन करके शिकायत दर्ज करवाई.
छापेमारी के दौरान गैरकानूनी तरीके से काम कर रहे क्रशर मिले, जिस पर उन्हेंने साथ मौजूद तहसीलदार और माइनिंग अधिकारियों को कह दिया अफसरों की मिलीभगत से ये सब हो रहा है. इसको लेकर उन्होंने मौके से ही भोपाल में खनिज विभाग के अफसरों और सरकार के जिम्मेदारों को अवगत कराया.
पथरिया विधानसभा क्षेत्र को प्रकृति ने खनिज सम्पदा के भण्डार हैं, लेकिन सालों से इस इलाके में खनिजों का दोहन माफिया कर रहे हैं. माफिया के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि, वो न सिर्फ खनिज का दोहन कर रहे हैं, बल्की करोड़ों की मशीनें क्रेशर लगाकर इसकी प्रोसेसिंग भी कर रहे हैं.