मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रोडवेज बस से हुई 41 मजदूरों की घर वापसी, सरकार और प्रशासन का किया धन्यवाद - दमोह में मजदूर

देश के अलग-अलग स्थानों से आए 41 मजदूरों को दमोह में रोडवेज बस के सहारे उनके घर तक पहुंचाया गया. इस दौरान उनके लिए नाश्ते का भी इंतजाम किया गया. घर पहुंचने से पहले मेडिकल स्क्रीनिंग कराकर होम क्वारेंटाइन के लिए कहा गया है.

trapped laborers reached to their home by roadways buses
41 मजदूरों की घर वापसी

By

Published : May 17, 2020, 11:36 PM IST

दमोह।लॉकडाउन में फंसे मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए सरकार ने रोडवेज की कुछ बसों का संचालन शुरू कराया है. जिससे बाहर प्रदेशों में फंसे यात्री अपने घर तक सुरक्षित पहुंच सकें. इसी क्रम में पथरिया के शासकीय महाविद्यालय में रोडवेज बस द्वारा यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा है.

दमोह में रोडवेज बस के सहारे 41 मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाया गया

इस बस में राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा जैसे प्रदेशों से कुल 41 यात्रियों को पथरिया और उसके आसपास के गांव में पहुंचाया गया. लॉकडाउन की वजह से मजदूरों को रोजगार से हाथ धोना पड़ रहा है, जिसके बाद से लोगों का पैदल घर वापसी का सिलसिला जारी है.

लेकिन अब सरकारों ने इन मजदूरों के लिए बसों का प्रबंध करवाया है. हालांकि ऐहतियात के तौर पर इन यात्रियों की स्क्रीनिंग डॉक्टर्स की टीम द्वारा की गई. सभी को घर पहुंचाते समय होम क्वारेंटाइन करने के लिए कहा गया है.

खतरा अब शहर से गांव की ओर बढ़ रहा है. प्रशासन इसमें लापरवाही बरत रहा है. इन ग्रामीणों को गांव के बाहर या शासकीय क्वारेंटाइन सेंटर में रखा जाना चाहिए. 14 दिन के होम क्वारेंटाइन में ज्यादातर लोग लापरवाही बरतते हैं, जिससे खतरा बढ़ सकता है.

लेकिन बस से आने वाले सभी यात्रियों ने सरकार और प्रशासन का शुक्रिया अदा किया है और कहा है कि इस संकट की घड़ी में उनके खाने-पीने की व्यवस्था की गई.

उपनिरीक्षक आलोक तिरपुड़े ने बस से आए मजदूरों के लिए नाश्ते की व्यवस्था की और सुरक्षित घरों के लिये रवाना किया. हालांकि उन्होंने इस दौरान श्रमिकों से अपील की सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और 14 दिनों के लिए घर पर ही रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details