दमोह:कोविड-19 महामारी नियंत्रण के लिए आशा कार्यकर्ताओं द्वारा विषम परिस्थितियों में कार्य किया जा रहा है. आशा कार्यकर्ताएं ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों के विभिन्न कंटेनमेंट क्षेत्रों में सर्वे टीम का हिस्सा है. आशा कार्यकर्ताओं का कार्य सराहनीय है इसी को लेकर आज आशा कार्यकर्ताओं द्वारा एसडीएम भारती मिश्रा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया है. जिनमें आशा कार्यकर्ताओं द्वारा कोविड-19 महामारी नियंत्रण में कार्यरत आशा कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहन राशि इंदौर के आधार पर प्रस्तुत किए जाने के संबंध में बात कही गई है.
आशा कर्यकर्ताओं को इंदौर की तरह प्रोत्साहन राशि प्रदान करने के लिए एसडीएम को ज्ञापन - एसडीएम को ज्ञापन
आशा कार्यकर्ताओं का कार्य सराहनीय है इसी को लेकर आज आशा कार्यकर्ताओं द्वारा एसडीएम भारती मिश्रा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया है.
आशा कर्यकर्ताओं को इंदौर की तरह प्रोत्साहन राशि प्रदान करने के लिए एसडीएम को ज्ञापन
आशा कार्यकर्ताओं ने बताया कि कोविड-19 महामारी में हम समस्त जिले की आशा कार्यकर्ता अपनी जान जोखिम में डालकर पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपनी ड्यूटी कर रहे हैं और घर-घर पहुंचकर परिवार के लोगों को जानकारी एकत्र कर लॉकडाउन होते हुए भी शासन के आदेश का पालन कर रही हैं. इसी को देखते हुए आशा कार्यकर्ताओं के हितों में इंदौर की तरह प्रोत्साहन राशि प्रदान करने के लिए एसडीएम को ज्ञापन दिया गया है.