दमोह।जिले के बटियागढ़ थाने के तहत आने वाले फुटेराकला गांव में कोरोना वारियर्स स्वास्थ्य टीम के साथ अभद्रता और गाली गलौज करने का मामला सामने आया है. यह टीम एक व्यक्ति की जांच करने के लिए पहुंची थी. लेकिन टीम के साथ व्यक्ति के द्वारा ना केवल गाली गलौज की गई, बल्कि धमकी भी दी गई. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई.
छत्तीसगढ़ से लौटे युवक ने कोरोना वॉरियर्स के साथ की अभद्रता, पुलिस ने दर्ज किया मामला
दमोद जिले के फुटेराकला गांव स्वास्थ्य विभाग की टीम के कर्मचारियों के साथ अभद्रता किए जाने का मामला सामने आया है. युवक छत्तीसगढ़ से लौटा था. लेकिन जब उसकी जांच करने स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची तो उसने कर्मचारियों के साथ अभद्रता की.
बताया जा रहा है कि फुटेराकला गांव में छत्तीसगढ़ से लौटे राजेश जैन नामक व्यक्ति ने पहले तो उनकी जांच नहीं किए जाने की शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से की. लेकिन जब स्वास्थ्य विभाग की टीम उनकी जांच करने के लिए पहुंची, तो राजेश जैन के द्वारा स्वास्थ्य टीम के साथ दुर्व्यवहार किया गया. स्वास्थ्य विभाग की कर्मचारी ने बताया कि युवक ने अभद्रता की. हमने उन्हें समझाने का प्रयास भी किया लेकिन वो नहीं माने. मामले में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फुटेराकला चौकी पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई. मामले में एडिशनल एसपी का कहना है कि घटना की जानकारी ली गई है. जिसके बाद बटियागढ़ थाना पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.
कोरोना वारियर्स स्वास्थ्य टीम के साथ अभद्रता किए जाने का जिले में यह पहला मामला है. अभी तक ऐसा नहीं हुआ कि किसी भी स्वास्थ्य कर्मी के साथ किसी भी तरह का अभद्र व्यवहार किया गया हो. लेकिन छत्तीसगढ़ से आए इस युवक ने दमोह जिले की इस शांतिपूर्ण व्यवस्था को भंग करने का काम किया है. पुलिस के आला अधिकारियों के मुताबिक मामले की जांच के लिए टीम को रवाना किया गया है.