दमोह। पथरिया में अवैध कब्जा धारियों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. क्षेत्र के बाहरी इलाकों पर भी कई एकड़ जमीन पर कई लोगों द्वारा कब्जा कर लिया गया है. जिसके बाद भी शासन और प्रशासन हाथ पर हाथ रखे हुए है या फिर यू कहे कि प्रशासन की मिलीभगत से ऐसे मामलों को अंजाम दिया जा रहा है. ऐसा ही मामला सामने आया है नगर के बीचों बीच बने पशु चिकित्सालय का जहां अस्पताल प्रबंधक की शिकायत के अनुसार सत्यपाल जैन द्वारा 0.65 हेक्टेयर जमीन कब्जा कर लिया गया.
दरअसल मामला यह है कि पशु चिकित्सालय में बाउंड्रीवाल हेतु पत्थर की दीवार उठायी गयी थी जिसे कब्जाधारी द्वारा अपने दायरे ले लिया गया, ताकि वो अपनी कॉलोनी बना सके. जिसकी शिकायत डॉ खान व पदस्थ डाक्टरों द्वारा सभी शासकीय दफ्तरों में एसडीएम और तहसीलदार से की गई, लेकिन इस ओर किसी ने ध्यान नहीं गया या फिर यूं कहें कि अधिकारी ही कार्रवाई करने से कतरा रहे हैं. क्योंकि शिकायतें अब से नहीं बल्कि वर्ष 2013 से लगातार की जा रही हैं, लेकिन आज दिनांक तक शासन प्रशासन द्वारा उक्त शिकायतों पर कोई भी कार्रवाई कर अवैध कब्जा हटाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए.