मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पंचतत्व में विलीन हुए कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया, नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई - एमपी न्यूज

बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए नेता देवेंद्र चौरसिया की कल हत्या कर दी गई थी. हटा में आज उनका अंतिम संस्कार हुआ. इसमें बड़ी संख्या में बीजेपी, कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी के नेता शामिल हुए और दिवंगत नेता को अंतिम श्रद्धांजलि दी.

damoh

By

Published : Mar 16, 2019, 11:40 PM IST

दमोह। बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए नेता देवेंद्र चौरसिया की कल हत्या कर दी गई थी. हटा में आज उनका अंतिम संस्कार हुआ. इसमें बड़ी संख्या में बीजेपी, कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी के नेता शामिल हुए और दिवंगत नेता को अंतिम श्रद्धांजलि दी.

बता दें कि शुक्रवार को दिनदहाड़े देवेंद्र चौरसिया और उनके बेटे पर जानलेवा हमला किया गया था, जिसमें देवेंद्र चौरसिया की जबलपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. उनका पार्थिव शरीर हटा लाया गया था. अंतिम संस्कार में शामिल हुए बीजेपी नेताओं ने इस घटना पर प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं, तो कांग्रेस के नेताओं ने कार्रवाई की बात कही है.


बता दें कि 4 दिन पहले ही मुख्यमंत्री कमलनाथ की मौजूदगी में देवेंद्र चौरसिया और उनके बेटे सोमेश चौरसिया ने बहुजन समाजवादी पार्टी छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ली थी. बताया जा रहा है कि राजनीतिक रंजिश के चलते करीब दो दर्जन से भी ज्यादा हमलावरों ने देवेंद्र चौरसिया और उनके बेटे सोमेश चौरसिया पर जानलेवा हमला किया था. जिसके बाद दोनों को गंभीर हालत में जबलपुर रेफर किया गया था, जहां देवेंद्र चौरसिया की इलाज के दौरान मौत हो गई.

damoh

देवेंद्र चौरसिया की हत्या के बाद परिजनों ने बसपा विधायक रामबाई सिंह के पति और परिजनों के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष के बेटे पर आरोप लगाया है. देवेंद्र चौरसिया की मौत के बाद हटा में तनाव के हालात बन गए थे.

देवेंद्र चौरसिया की हत्या के बाद परिजनों ने बसपा विधायक रामबाई सिंह के पति और परिजनों के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष के बेटे पर आरोप लगाया है. देवेंद्र चौरसिया की मौत के बाद हटा में तनाव के हालात बन गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details