दमोह। जिले में पुलिस लगातार गांजा तस्करों पर शिकंजा कसे हुए है. पिछले महीने जहां पुलिस ने एक गांजे की बड़ी खेप पकड़ी थी, वहीं एक बार फिर पुलिस ने रेलवे स्टेशन से बाहर निकले 4 गांजा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. ये तस्कर ओडिशा से दमोह ट्रेन के माध्यम से गांजे की तस्करी करते थे. वहीं पुलिस ने 4 आरोपियों से डेढ़ लाख रुपए की कीमत का गांजा बरामद किया है.
15 किलो गांजे के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार, ओडिशा से आकर करते थे तस्करी
ओडिशा से दमोह आकर गांजा की तस्करी करने वाले 4 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं आरोपियों के पास से पुलिस ने डेढ़ लाख रुपए की कीमत का 15 किलो गांजा जब्त किया है.
पुलिस को ओडिशा के राउरकेला निवासी 4 गांजा तस्करों के पास से 15 किलो गांजा बरामद करने में सफलता मिली है. यह चारों तस्कर ओडिशा से एक ट्रॉली बैग में गांजा भरकर मध्य प्रदेश के दमोह पहुंचे थे. जहां से यह तस्कर जबलपुर जिले के कटंगी में गांजा बेचने के लिए जा रहे थे, लेकिन मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने चार गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी ट्रॉली बैग में गांजे को भरकर ओडिशा से दमोह लेकर आए थे. 15 किलो गांजे की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस फिलहाल आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.