मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पांच दिवसीय मेले का समापन, दिव्यांग जोड़े का हुआ विवाह

बड़ा देव इलाके में आज पांच दिवसीय मेले का समापन किया गया. इस दौरान बड़े देव का परंपरानुसार भव्य पूजन किया गया.

Married of Divyang couple
दिव्यांग जोड़े का हुआ विवाह

By

Published : Mar 16, 2021, 3:22 PM IST

दमोह। जनपद के चौरई गांव के पास बड़े देव इलाके में आज पांच दिवसीय महाशिवरात्री मेले का समापन हुआ. इस दौरान गौंडी संस्कृति परंपरानुसार बड़े देव का भव्य पूजन किया गया और बड़े ही धूम-धाम से अखंड ज्योति का विसर्जन किया गया.

  • दिव्यांग जोड़े का विवाह धूमधाम से संपन्न

बड़े देव इलाके में महाशिवरात्रि पर्व पर गोंडी परंपरानुसार एक दिव्यांग जोड़े का विवाह धूमधाम से संपन्न हुआ. विवाह में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. इस मौके पर गोंडी समाज के जनप्रतिनिधी सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. बता दें कि बड़े देव परिसर में मंदिर निर्माण की घोषणा सिग्रामपुर में आयोजित महामहिम कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ने की थी. यह मेला समारोह हर साल आयोजित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details