दमोह। कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए जहां लोगों को घर पर रहने की हिदायत दी गई है. वहीं तहसीलदार बबीता राठौर संक्रमण काल में लोगों को राशन उपलब्ध कराने और भोजन आदि वितरण के कार्य में पूरी मुस्तैदी के साथ लगी हुई हैं. इतना ही नहीं वे सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए स्वयं ही अपना चार पहिया वाहन चलाकर स्थानों पर पहुंचती हैं और सौंपे गए कार्यों को पूरा कर रहीं हैं.
कोरोना के खिलाफ जंग में मुस्तैदी से काम कर रही महिला अधिकारी, राशन और भोजन का कर रही वितरण - corona virus havoc
दमोह की तहसीलदार जो महिला अधिकारी हैं वो शासकीय नियमों का मुस्तैदी से पालन करते हुए खुद चार पहिया वाहन चलाकर लोगों को राशन उपलब्ध कराने और भोजन वितरण करने का काम कर रही हैं.
मुस्तैदी से काम कर रही तहसीलदार बबीता राठौर
ऐसे हालात में जब सबसे ज्यादा सुरक्षा की जरूरत है और शासकीय अधिकारियों के सहयोग की आवश्यकता है, तो एक संक्रमण काल में शासकीय महिला अधिकारी भी उतनी ही मुस्तैदी और तन्मयता के साथ इस काम में लगे हुए हैं.
तहसीलदार का संदेश भी यही है कि शासन द्वारा दी गई मोटर साइकिल पर एक व्यक्ति और कार में दो व्यक्तियों को चलना चाहिए. यही कारण है कि वे स्वयं कार चलाती हैं और नियमों का पालन करके राशन वितरण सहित भोजन उपलब्ध कराने जैसे काम को संभालती हैं.