दमोह/ बुरहानपुर।बटियागढ़ ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले मगरोन ग्राम में एक परिवार की खुशियां उस समय मातम में बदल गईं, जब करंट लगने से पिता-पुत्र की मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि शुक्रवार रात उन्होंने साथ में मिलकर भोजन किया. 30 वर्षीय महेंद्र प्रजापति और उसके 6 वर्षीय बेटे शिवम प्रजापति को घर पर छोड़ कर बाकी लोग खेत पर सिंचाई करने के लिए चले गए. अगले दिन अल सुबह 4 बजे जानकारी मिली की परिवार में कुछ घटना हो गई है तो बाकी के परिजन खेत से घर आए और दोनों पिता-पुत्र को मृत पाया.
हादसे पर सस्पेंस : मृतक महेंद्र के चाचा हलकाई प्रजापति ने बताया कि करंट कैसे लगा, इसकी जानकारी नहीं है. क्योंकि एक ही कमरे में उनका भतीजा और नाती सो रहा था. घर का दरवाजा खुला हुआ था. अब यह घटना कैसे हुई, इसकी जानकारी नहीं है. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि यह हत्या है या महज एक हादसा है, इसकी जांच की जा रही है. पुलिस ने संदेह जताया है कि रात में सोते हुए अचानक करंट कैसे लग गया, जबकि दोनों पिता-पुत्र एक तरफ सुरक्षित सो रहे थे, फिर करंट का तार वहां तक कैसे पहुंचा. यह जांच का विषय है.
गांव में शोक की लहर :हलकाई का कहना है कि मकान के अन्य हिस्से में सो रहे परिजन भी इस मामले से अनभिज्ञता जता रहे हैं. उनका कहना है कि न तो उन्होंने कोई आवाज सुनी और न कमरे में कोई गया था. सुबह जब रोज की तरह उठकर पिता-पुत्र को जगाने के लिए पहुंचे तो उन्हें मृत अवस्था में पाया. फिलहाल पुलिस ने मृतकों का शव परीक्षण कराकर उनके शव परिजनों को सौंप दिए हैं. इस घटना को लेकर गांव में शोक की लहर है. सभी ये चर्चा कर रहे हैं कि ये हादसा हुआ कैसे. पुलिस का कहना है कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है.