मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दमोह में घर में सो रहे पिता-पुत्र की करंट लगने से मौत, बुरहानपुर में पतंगबाजी के दौरान छात्र जख्मी - बुरहानपुर में पतंगबाजी छात्र जख्मी

दमोह जिले के बटियागढ़ ब्लॉक के मगरोन क्षेत्र में घर में सो रहे पिता-पुत्र की करंट लगने से मौत हो गई. करंट कैसे लगा, इस बारे में पुलिस जांच कर रही है. उधर, बुरहानपुर जिले में पतंगबाजी के दौरान करंट लगने से एक छात्र घायल हो गया. उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

Damoh died due to electrocution
दमोह में घर में सो रहे पिता पुत्र की करंट लगने से मौत

By

Published : Jan 14, 2023, 3:37 PM IST

दमोह/ बुरहानपुर।बटियागढ़ ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले मगरोन ग्राम में एक परिवार की खुशियां उस समय मातम में बदल गईं, जब करंट लगने से पिता-पुत्र की मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि शुक्रवार रात उन्होंने साथ में मिलकर भोजन किया. 30 वर्षीय महेंद्र प्रजापति और उसके 6 वर्षीय बेटे शिवम प्रजापति को घर पर छोड़ कर बाकी लोग खेत पर सिंचाई करने के लिए चले गए. अगले दिन अल सुबह 4 बजे जानकारी मिली की परिवार में कुछ घटना हो गई है तो बाकी के परिजन खेत से घर आए और दोनों पिता-पुत्र को मृत पाया.

हादसे पर सस्पेंस : मृतक महेंद्र के चाचा हलकाई प्रजापति ने बताया कि करंट कैसे लगा, इसकी जानकारी नहीं है. क्योंकि एक ही कमरे में उनका भतीजा और नाती सो रहा था. घर का दरवाजा खुला हुआ था. अब यह घटना कैसे हुई, इसकी जानकारी नहीं है. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि यह हत्या है या महज एक हादसा है, इसकी जांच की जा रही है. पुलिस ने संदेह जताया है कि रात में सोते हुए अचानक करंट कैसे लग गया, जबकि दोनों पिता-पुत्र एक तरफ सुरक्षित सो रहे थे, फिर करंट का तार वहां तक कैसे पहुंचा. यह जांच का विषय है.

गांव में शोक की लहर :हलकाई का कहना है कि मकान के अन्य हिस्से में सो रहे परिजन भी इस मामले से अनभिज्ञता जता रहे हैं. उनका कहना है कि न तो उन्होंने कोई आवाज सुनी और न कमरे में कोई गया था. सुबह जब रोज की तरह उठकर पिता-पुत्र को जगाने के लिए पहुंचे तो उन्हें मृत अवस्था में पाया. फिलहाल पुलिस ने मृतकों का शव परीक्षण कराकर उनके शव परिजनों को सौंप दिए हैं. इस घटना को लेकर गांव में शोक की लहर है. सभी ये चर्चा कर रहे हैं कि ये हादसा हुआ कैसे. पुलिस का कहना है कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है.

पतंगबाजी के दौरान छात्र को करंट लगा :बुरहानपुर जिले में मकर संक्राति पर्व आते ही बच्चे पतंगबाजी में दीवाने हो जाते है. यह दीवानगी बच्चों के लिए कभी-कभी घातक भी साबित होती हैं. ऐसा ही एक मामला गणपति नाका थाना क्षेत्र के नागझिरी से सामने आया है. जहां कक्षा दसवीं का छात्र पियूष अपने दोस्त के यहां पतंगबाजी करने गया था. इस दौरान छत पर पतंगबाजी करते वक्त पियूष पतंग देखने के चक्कर में छत के पास से गुजर रही बिजली की हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गया, जिससे उसे करंट लग गया. करंट ऐसा लगा कि छात्र उससे चिपक गया, लेकिन आसपास के रहवासियों की सूझबूझ से लोगों ने लकड़ी की मदद से बिजली के तार से चिपके छात्र को हटाया और तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए. डॉक्टर के मुताबिक फिलहाल छात्र की हालत खतरे से बाहर है.

लाइनमैन की करंट से मौत, 3 घंटे तक तारों में फंसा रहा शव

नेपानगर में दो पहिया वाहन की टक्कर :नेपानगर के शिवाजी चौराहे पर दो बाइक की आपस में जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें स्कूटी सवार युवती बाल-बाल बची. वहीं दूसरें बाइक सवार युवक के पैर और सिर में मामूली चोट आई हैं. घायल युवक को इलाज के लिए नेपानगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है. महाराष्ट्र के रावेर से चार लोग मोटरसाइकिल से नेपानगर के सिंधखेडा गांव में कबड्डी खेलने के लिए जा रहे थे. इस दौरान अचानक नेपानगर के बुधवारा बाजार स्थित शिवाजी चौराहे पर गलत साइड से गुजरते हुए सात नंबर गेट की तरफ से स्कूटी पर आ रही युवती को जारदार टक्कर मार दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details