दबंगों के आतंक से परेशान किसान ने की खुदकुशी, आग लगाकर दी जान - दमोह रेफर
दबंगों की गुंडागर्दी से परेशान किसान ने खुद को आग लगाकर खुदकुशी कर ली. पिछले काफी वक्त से गांव के ही कुछ दबंग उन्हें धमकियां दे रहे थे, साथ ही जमीन बेचने का mदबाव बना रहे थे.
किसान ने की खुदकुशी,
दमोह। हटा थाना के अंतर्गत आने वाले पांजी गांव में रहने वाले एक किसान ने मिट्टी का तेल डालकर आत्महत्या कर ली. जिसे इलाज के लिए हटा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. पर डॉक्टरों ने उसको दमोह रेफर कर दिया. जहां पर इलाज के दौरान किसान की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया हैं वहीं पुलिस अब मामले की जांच की बात कह रही हैं