दमोह। एमपी में कोरोना संकट के बढ़ते संक्रमण के बीच कई जिलों में पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. लेकिन दमोह अभी भी कोरोना वायरस की पहुंच से अछूता है. पड़ोस के जिले जबलपुर, टीकमगढ़ और सागर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के सामने आने के बाद दमोह को टोटल सील कर दिया गया है.
सैनिटाइजेशऩ के बाद दी जा रही मालवाहक को एंट्री निर्देशों के मुताबिक सिर्फ जरुरी चीजों का परिवहन हो रहा है. लेकिन इन चीजों के परिवहन में लगे वाहन और उनका स्टाफ को सेनेटाइज करने के बाद जिले में प्रवेश दिया जा रहा है.
पुलिस चेक पोस्ट पर वाहनों को रोकती है, उनकी सारी जानकारी अपने रजिस्टर में दर्ज करती है और उसके बाद स्वास्थ्य विभाग का अमला इन ट्रक और उनके ड्राइवर, कंडक्टर को पूरी तरह सेनेटाइज करने के बाद शहर में जाने की अनुमति देते है.
जिले की सीमाओं को सील किए जाने के बाद सभी चेक पोस्ट पर यह प्रक्रिया 24 घंटे जारी रहती है. सभी वाहनों को सेनेटाइज करके ही जिले में प्रवेश करा रहे हैं. यही कारण है कि अभी तक दमोह जिला इस संक्रमण से दूर है. क्योंकि दमोह जिले से अभी तक 20 रिपोर्ट जांच हेतु भेजी गई है, सभी नेगेटिव भी आई है.