मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मामूली विवाद में बुजुर्ग की लाठियों से पीट पीटकर हत्या - मर्डर

दमोह जिले में क्राइम का ग्राफ गिरने का नाम ही नहीं ले रहा. लगातार मर्डर और लूट की वारदात जिले में हो रही हैं. अब देहात थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई है.

घटनास्थल की तस्वीर

By

Published : Mar 29, 2019, 8:39 AM IST

दमोह। देहात थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग की लाठियों से पीट पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक पिपरिया दिगंबर के रहने वाले सूर्य पटेल के साथ हुए विवाद के बाद कोमल नाम के शख्स ने लाठियों से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी.

घटना की जानकारी लगने के बाद नगर पुलिस अधीक्षक मुकेश अबड्रा समेत देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को बरमाद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

हत्या के आरोपी की तलाश के लिए पुलिस ने एक टीम का गठन कर दिया है. पुलिस का कहना है कि हत्या किस वजह से हुई, दोनों के बीच का विवाद का कारण क्या था, इस बात को लेकर जांच की जा रही है. जांच के बाद ही मामले का खुलासा किया जाएगा. आपको बता दें कि जिले में लगातार हो रहे क्राइम के चलते निर्वाचन आयोग के निर्देश पर दमोह एसपी का ट्रांसफर कर दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details