दमोह। महिला दिवस पर अगर महिलाओं की उपलब्धियों की बात की जाए तो न जाने कितने नामों का जिक्र होगा. देश में कई महिलाओं ने आसमान में उड़ान भरने से लेकर देश की सुरक्षा के लिए जान देने तक हर क्षेत्र में अलग भूमिका निभाई है. दमोह की डॉ. प्रेमलता नीलम भी ऐसी ही एक मिसाल हैं, जिन्होंने बुंदेली के उत्थान में खासी भूमिका निभाई.
मातृभाषा बुंदेली के लिए जिंदगी के चार दशक देने वाली महिला का नाम डॉ. प्रेमलता नीलम है. डॉ. प्रेमलता नीलम ने 70 के दशक से काव्य साधना की शुरूआत की उन्होंने अपनी काव्य शैली का लोहा मनवाते हुए, कई किताबें लिखीं और दर्जन भर पुरस्कार अपने नाम किए.