दमोह। राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (Rajya Sabha MP Digvijay Singh) और युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया (Vikrant Bhuria) अल्पप्रावास पर हटा पहुंचे. दोनों नेताओं का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Former Chief Minister Digvijay Singh) ने भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह (BJP candidate Rahul Singh) पर निशाना साधते हुए उन्हें आड़े हाथों लिया, तो वही कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दमोह शहर को छोड़कर पूरे मध्य प्रदेश में लॉकडाउन लगाया गया है को लेकर राज्य सरकार पर सवाल खड़े किए. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने निर्वाचन आयोग ( State election commission) पर कड़े सवाल उठाते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं क्योंकि दमोह में 17 अप्रैल को उपचुनाव (Damoh by election) होने हैं और शहर को लॉकडाउन करना है या नहीं इसका फैसला चुनाव आयोग के अधिकारियों पर छोड़ा है. इसे लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने सरकार को घेरा है और दमोह में लॉक डाउन करने की मांग की है.
राहुल लोधी ने जनता के जनमत को है 'बेचा'
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि राहुल लोधी ने जनता के जनमत को बेचा है. बीजेपी सरकार में मंहगाई बढ़ रही है, अब कोरोना का कहर है अस्पतालों में आक्सीजन की कमी है, दवाओं की कमी है, भोपाल में हाहाकार मचा हुआ है. सीएम शिवराज सिंह के दमोह की सभा में बयान के सवाल पर दिग्विजय सिंह सिंह यह कहकर हंस कर कहते आगे बढ़ गए कि बीजेपी वाले फिर कहां जाएंगे.
Oxygen supply in MP: तीन गुना हुई ऑक्सीजन आपूर्ति, हर महीने आएंगे एक लाख रेमडेसिविर इंजेक्शन
स्टार प्रचारक नहीं जिताते चुनाव- कांग्रेस
वही युवक कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने कहा कि दमोह में राहुल सिंह ने विश्वशघात किया है. दमोह के युवा जनता चुनाव लड़ रही है. पहले की तरह दमोह की जनता फिर कांग्रेस को चुनाव जिताएंगी. विक्रांत भूरिया ने कहा कि स्टार प्रचारक चुनाव नहीं जिताते, चुनाव जनता जिताती है. वह भी स्टार प्रचारक हैं, लेकिन जीत तो जनता तय करती है हम पिछले कई दिनों से दमोह में है और लगातार लोगों और युवाओं के बीच जा रहे हैं, निश्चित ही कांग्रेस की जीत तय है.
दमोह का दंगल: कोरोना पॉजिटिव भी करेंगे वोट, अपनाना होगा पोस्टल वैलेट
17 अप्रैल को वोटिंग
दमोह उपचुनाव के लिए 17 अप्रैल को वोटिंग होगी. इसके नतीजे 2 मई को आएंगे. लेकिन इसके पहले प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच हो रहे उपचुनाव के लिए चुनाव आयोग ने सख्ती बरतने का संकेत दिया है. आयोग के निर्देशों के मुताबिक प्रचार के लिए प्रत्याशी के साथ सिर्फ 5 लोग और 5 वाहन ही जा सकेंगे. जबकि मतदान के दौरान भी मतदान केंद्रों पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए हैं.