मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उपचुनाव: दिग्विजय सिंह ने बीजेपी प्रत्याशी पर जन'मत' बेचने का लगाया आरोप

दमोह के दंगल (Damoh by election) में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के बाद अब पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह प्रचार के लिए दमोह पहुंचे.

Damoh by election
दमोह उपचुनाव

By

Published : Apr 10, 2021, 1:50 AM IST

Updated : Apr 10, 2021, 8:15 AM IST

दमोह। राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (Rajya Sabha MP Digvijay Singh) और युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया (Vikrant Bhuria) अल्पप्रावास पर हटा पहुंचे. दोनों नेताओं का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Former Chief Minister Digvijay Singh) ने भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह (BJP candidate Rahul Singh) पर निशाना साधते हुए उन्हें आड़े हाथों लिया, तो वही कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दमोह शहर को छोड़कर पूरे मध्य प्रदेश में लॉकडाउन लगाया गया है को लेकर राज्य सरकार पर सवाल खड़े किए. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने निर्वाचन आयोग ( State election commission) पर कड़े सवाल उठाते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं क्योंकि दमोह में 17 अप्रैल को उपचुनाव (Damoh by election) होने हैं और शहर को लॉकडाउन करना है या नहीं इसका फैसला चुनाव आयोग के अधिकारियों पर छोड़ा है. इसे लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने सरकार को घेरा है और दमोह में लॉक डाउन करने की मांग की है.

राहुल लोधी ने जनता के जनमत को है 'बेचा'

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि राहुल लोधी ने जनता के जनमत को बेचा है. बीजेपी सरकार में मंहगाई बढ़ रही है, अब कोरोना का कहर है अस्पतालों में आक्सीजन की कमी है, दवाओं की कमी है, भोपाल में हाहाकार मचा हुआ है. सीएम शिवराज सिंह के दमोह की सभा में बयान के सवाल पर दिग्विजय सिंह सिंह यह कहकर हंस कर कहते आगे बढ़ गए कि बीजेपी वाले फिर कहां जाएंगे.

दमोह के हटा पहुंचे दिग्विजय सिंह

Oxygen supply in MP: तीन गुना हुई ऑक्सीजन आपूर्ति, हर महीने आएंगे एक लाख रेमडेसिविर इंजेक्शन

स्टार प्रचारक नहीं जिताते चुनाव- कांग्रेस

वही युवक कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने कहा कि दमोह में राहुल सिंह ने विश्वशघात किया है. दमोह के युवा जनता चुनाव लड़ रही है. पहले की तरह दमोह की जनता फिर कांग्रेस को चुनाव जिताएंगी. विक्रांत भूरिया ने कहा कि स्टार प्रचारक चुनाव नहीं जिताते, चुनाव जनता जिताती है. वह भी स्टार प्रचारक हैं, लेकिन जीत तो जनता तय करती है हम पिछले कई दिनों से दमोह में है और लगातार लोगों और युवाओं के बीच जा रहे हैं, निश्चित ही कांग्रेस की जीत तय है.

दमोह का दंगल: कोरोना पॉजिटिव भी करेंगे वोट, अपनाना होगा पोस्टल वैलेट

17 अप्रैल को वोटिंग

दमोह उपचुनाव के लिए 17 अप्रैल को वोटिंग होगी. इसके नतीजे 2 मई को आएंगे. लेकिन इसके पहले प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच हो रहे उपचुनाव के लिए चुनाव आयोग ने सख्ती बरतने का संकेत दिया है. आयोग के निर्देशों के मुताबिक प्रचार के लिए प्रत्याशी के साथ सिर्फ 5 लोग और 5 वाहन ही जा सकेंगे. जबकि मतदान के दौरान भी मतदान केंद्रों पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए हैं.

पाॅजीटिव के लिए पोस्टल वोट

कोरोना पाॅजिटिव पाए गए या होम क्वारेंटाइन किए गए सस्पेक्ट व्यक्ति भी पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपना वोट डाल सकेंगे. इसके अलावा 80 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग, अतिआवश्यक सेवाओं में लगे कर्मचारी अधिकारी भी पोस्टल वैलेट के माध्यम से वोट डाल सकेंगे. दमोह विधानसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 2.39 लाख है। इनमें 1.24 लाख पुरूष मतदाता और 1.15 महिला मतदाता शामिल हैं। जबकि थर्ड जेंडर की संख्या 8 है। कोरोना के देखते हुए उपचुनाव के लिए 359 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं.

कोरोना में उपचुनाव बना जी का जंजाल

कोरोना के इस माहौल में विधानसभा का उपचुनाव प्रशासन के लिए जी का जंजाल बन गया है. चुनावी सभाओं और रोड शो में ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जा रहा है, ना ही कोरोना गाइडलाइन का पालन हो रहा है. नेता कोरोना से बेपरवाह प्रचार प्रसार और सभाओं में जुटे हुए हैं. प्रशासनिक अधिकारी कहते हैं कि अभी दमोह में लॉकडाउन जैसे हालात नहीं हैं. लगता है अधिकारी अपना मुंह छिपाने के लिए ऐसे बयान दे रहे हैं. क्योंकि वे जानते हैं कि चुनाव तो रोका नहीं जा सकता. चुनाव की भीड़ भाड़ को रोकना उनके बस की बात नहीं है.

दमोह जीत का शिव'मंत्र' : साम-दाम-दंड-भेद जैसे भी हो, कांग्रेसियों को मिला लो

'लव चलेगा, प्यार चलेगा, पर जेहाद नहीं'

गुरुवार को ग्राम बांसा में आम सभा रने के दूसरे ही दिन आज शुक्रवार को प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर दमोह पहुंचे. इस बार उन्होंने बूथ सेक्टर कार्यकर्ताओं की बैठक ली और उन्हें जीता समीकरण सिखाया. सीएम शिवराज ने नाराज कार्यकर्ताओं को भी साधने की कोशिश की. उन्होंने कहा, ये पार्टी हमारी मां है और आज इस पार्टी का कर्ज चुकाना है. आप सभी को एकजुट होकर चुनाव लड़ना होगा. हमने विकास कार्यों में कोई कमी नहीं छोड़ी. इस प्रदेश में लव चलेगा, प्यार चलेगा पर जेहाद नहीं चलेगा. जो भी व्यक्ति हमारी मां, बेटी और बहनों के साथ गलत करेगा उसे 10 साल तक जेल में सड़ना होगा.

कांग्रेस के पीछे पड़ जाओ

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सीट हमें किसी भी हाल में जीतना है. इसके लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं को भी अपने पक्ष में मिलाना पड़े तो मिला लो. उन्हें प्यार से, मनुहार से, साम से, दाम से, दंड भेद से जैसे भी वो मानते हैं. पीछे पड़ जाओ उनके और उन्हें मना कर अपने पास ले आओ और अपना बना लो.

Last Updated : Apr 10, 2021, 8:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details