दमोह।जिले के सगरा गांव में स्कूल के पीछे एक नवजात का शव मिला है. नवजात के शव मिलने की खबर लगते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई, लोगों ने पुलिस को सूचना दी. तो नोहटा थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक रघुवीर सिंह और ग्राम के सरपंच मौके पर पहुंचे. जिसके बाद नीम के पेड़ के नीचे दबे शव को बाहर निकाला गया.
- पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर होगी जांच
पुलिस ने नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं इस घटना ने मां की ममता को कलंकित कर दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि यह किसी बाहरी लोगों की हरकत हो सकती है. जो नवजात को रात में स्कूल के पीछे फेंक कर चला गया होगा. थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह राजपूत का कहना है कि टीम मौके पर गई है. पीएम रिपोर्ट के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.