दमोह। रेलवे स्टेशन के पास बनी सरकारी कालोनी के पीछे एक नवजात बच्ची का शव बरामद हुआ है. तड़के सफाई कर्मी की नजर एक पॉलिथीन में बंद नवजात बच्ची पर पड़ी, जिसकी सूचना तत्काल उसने अपने अधिकारियों को दी. जिसके बाद सूचना मिलते ही जीआरपी और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची.
दमोहः नाली के पास मिला नवजात का शव, जांच में जुटी पुलिस - सूचना
रेलवे स्टेशन के पास बनी सरकारी कालोनी के पीछे एक नवजात बच्ची का शव बरामद हुआ है. तड़के सफाई कर्मी की नजर एक पॉलिथीन में बंद नवजात बच्ची पर पड़ी, जिसकी सूचना तत्काल उसने अपने अधिकारियों को दी. जिसके बाद सूचना मिलते ही जीआरपी और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची.
दमोह रेलवे कालोनी के पीछे बनी नाली के पास एक नवजात बच्ची का शव पॉलिथीन में बंद मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. जिसमें एक पूर्ण विकसित नवजात का शव मिलने के बाद तत्कालीन सफाई कर्मियों ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची जीआरपी ने कोतवाली क्षेत्र होने के चलते कोतवाली पुलिस को सूचना दी. वहीं पॉलिथीन खोलकर देखने में वह पूर्ण विकसित बच्चा नजर आया.
गौरतलब है कि बीते सोमवार को एक बाप ने अवैध संबंधों के शक के चलते अपने सात माह के बेटे को हंसिया से मार दिया था. वहीं बीते मंगलवार को रेलवे स्टेशन के समीप एक नवजात बच्ची का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है.