दमोह। कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे के अंदर हुई हत्या का पर्दाफाश कर दिया है, एक बुजुर्ग महिला की लाश उसके ही घर में संदिग्ध हालत में पड़ी मिली थी. जिसके बाद पुलिस इस मामले की जांच शुरू की, वहीं 24 घंटे के अंदर पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया है, महिला की हत्या उसकी बहू ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर किया था.
खुलासा! इस वजह से बहू ने प्रेमी के साथ मिल सास को लगाया था ठिकाने - woman murder case
कोतवाली क्षेत्र में महिला की हत्या उसकी बहू ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर किया था क्योंकि उसने उसे परेशान कर रखा था.
दमोह कोतवाली क्षेत्र के खजरी मोहल्ले में सोमवार की सुबह एक 75 वर्षीय महिला नन्ही बाई की लाश उसके घर में मिली थी. महिला के सिर पर पॉलिथीन बंधी थी. पुलिस के सामने इस हत्याकांड का खुलासा करने की चुनौती भी थी, जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया और पूछताछ शुरू की गई. पुलिस को मृतका की बहू पर शक हुआ, जब महिला से सख्ती से पूछताछ की गई तो बहू ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
बहू ने बताया कि उसकी सास ने उसे काफी समय से परेशान कर रखा था. आरोपी महिला ने बताया कि उसके साथ इस घटना में उसका प्रेमी भी शामिल था. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया.