दमोह।मध्यप्रदेश के दमोह जिले का खंचारी गांव डायरिया की चपेट में है. बांदकपुर के निकट स्थित इस गांव में डायरिया फैलने से दो लोगों की मौत हो गई. जबकि 3 दर्जन से अधिक लोग बीमार हैं. जिनका अस्पताल में इलाज जारी है. घटना की जानकारी मिलने पर तत्काल स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है. बताया जा रहा है कि कुएं का दूषित पानी पीने के चलते लोग बीमार हुए हैं.
तीन दर्जन से अधिक लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत:बारिश के मौसम में हर साल डायरिया फैलने के मामले सामने आते हैं. जिसमें कई लोगों की मौत भी हो जाती है. ताजा मामला बांदकपुर के निकटवर्ती ग्राम खंचारी का है. यहां अचानक 3 दर्जन से अधिक लोगों को उल्टी दस्त की शिकायत होने लगी. इसके बाद 2 लोगों की गांव में ही मौत हो गई. जिससे सारे गांव में अफरा तफरी मच गई. मृतकों में 40 वर्षीय पार्वती तथा 70 वर्षीय तिलक सिंह शामिल हैं.
3 दर्जन ग्रामीण डायरिया से पीड़ित:गांव में 3 दर्जन से अधिक लोगों को उल्टी दस्त की शिकायत हुई है. जिसके बाद मरीज आसपास के निकटवर्ती डॉक्टर के पास पहुंच गए. जबकि 7 लोगों सुरेंद्र सिंह (21 वर्ष), पवन (171 वर्ष), खुशबूबाई (10 वर्ष), मुन्नीबाई (35 वर्ष), कविता (40 वर्ष), सुनीता बाई (40 वर्ष) तथा ज्योति बाई (26 वर्ष) को गांव की सरपंच लोंगाबाई एक निजी जीप से लेकर तत्काल जिला अस्पताल पहुंची और उन्हें भर्ती कराया. सभी मरीज अब खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.