दमोह। शिक्षा के बिना किसी देश-समाज के बेहतर होने की कल्पना भी मुमकिन नहीं है, पर समय के साथ बदलाव भी जरूरी होता है. एक शिक्षक की ऐसी ही सोच ने कामयाबी की जो इबारत लिखी है, उसकी चर्चा सात समंदर पार भी हो रही है. जो अपने नवाचार के जरिए चुटकियों में बच्चों को अक्षर ज्ञान करा देता है. शिक्षा विभाग में नवाचार के माध्यम से नई तकनीक इजाद करने वाले दमोह के शिक्षक संजय पाठक जल्द ही अमेरिका में अपने हुनर का जलवा दिखाएंगे. अब आपको सुनवाते हैं कि किस तरह वह बच्चों को झट से ज्ञानी बना देते हैं.
शिक्षक संजय पाठक पिछले 20 सालों से बच्चों को अपनी तकनीक से अक्षर ज्ञान सिखाते रहे हैं, साथ ही खेल-खेल में बच्चों को शिक्षा की पद्धति में पारंगत भी कर रहे हैं. कई राज्य सरकारों ने शिक्षा विभाग के माध्यम से संजय पाठक के नवाचार को लागू करने की शुरुआत की है. पर अब संजय पाठक के ज्ञान की रोशनी देश की सीमाओं को पार कर गयी है और अब उन्हें अमेरिका ने नवाचार पर प्रस्तुति देने के लिए बुलाया गया है. जहां अब वे अपने नवाचार का डंका बजायेंगे.