दमोह। नरसिंहगढ़ की चर्चित आरती उपाध्याय हत्याकांड को अंजाम देने के लिए 5 लाख रुपए की सुपारी शूटर तक पहुंचाने और बातचीत कराने वाले मोनू पाराशर को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि मृतक आरती उपाध्याय की ननद अनीता अवस्थी को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. ननद-भौजाई की लड़ाई में ननद ने 5 लाख की सुपारी देकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया था.
बहुचर्चित आरती उपाध्याय हत्याकांड, शार्प शूटर तक पैसा पहुंचाने वाला आरोपी गिरफ्तार
नरसिंहगढ़ के चर्चित आरती उपाध्याय हत्याकांड में फिरौती की राशि शार्प शूटर तक पहुंचाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
हत्याकांड को शार्प शूटर ने अंजाम दिया था. ये सुपारी शूटर तक पहुंचाने वाले मोनू पाराशर को गिरफ्तार कर लिया गया है. हत्याकांड के बाद यह आरोपी प्रदेश से बाहर चला गया था. वहीं मुखबिर की सूचना मिलने पर जब यह आरोपी अपने घर वापस लौट रहा था, तो पुलिस ने उसे रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया. उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
बता दें कि जिले के देहात थाना अंतर्गत नरसिंहगढ़ चौकी के पास ही कुछ माह पहले दिनदहाड़े हत्याकांड हुआ था, जिसमें आरती उपाध्याय नाम की महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.