दमोह। ओले गिरने से पटेरा के कई गांवों की फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं. ओले गिरने के तीन दिन बाद इन गांवों के किसान कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने प्रशासन से पूरे मुआवजे की मांग की है. वहीं मांग पूरी न होने पर ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है.
दमोहः 100 फीसदी मुआवजा न मिलने पर किसानों ने दी लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की धमकी - धमकी
ओले की वजह से दमोह के चार गांवों के किसानों की फसले पूरी तरह से बर्बाद हो गई हैं. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि उन्हें फसलों का पूरा मुआवजा दिया जाए. उन्होंने प्रशासन को चुनौती भी दी है.
कलेक्ट्रेट में हुई जनसुनवाई में किसान अपनी परेशानी लेकर पहुंचे. किसान अपने साथ अपनी खराब फसलों के नमूने लेकर पहुंचे थे. उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को फसलों के सैंपल दिखाकर बताया कि किस तरह तीन दिन पहले पड़े ओलों की वजह से फसलें पूरी तरह से खराब हो चुकी हैं. उन्होंने अपनी फसलों के 100 प्रतिशत मुआवजे की मांग की है.
इस दौरान किसानों ने हटा SDM पर किसानों को गुंडा कहने का आरोप भी लगाया. किसानों ने बताया कि जब आरआई उनकी फसलों के नुकसान का आकलन कर रहे थे, तब SDM ने फोन पर बात करते हुए किसानों के लिए गुंडा शब्द का प्रयोग किया था. वहीं सर्वे में किसानों के नुकसान को 100 प्रतिशत नहीं बताया गया है. किसानों ने धमकी दी है कि अगर उन्हें फसल का पूरा मुआवजा नहीं मिलता है तो वह लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे.