एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम पर मिलियन्स फॉलोवर पर चुनाव में जमानत जब्त, डांस वीडियो वायरल होने के बाद आईं थी चर्चा में - Damoh Election Result
Damoh Vidhan Sabha Chunav Result: प्रदेश की सबसे चर्चित सीट रही दमोह विधानसभा पर सभी की नजर थी. यहां से आप ने टीवी एक्ट्रेस चाहत पांडे को चुनावी मैदान में उतारा था. लेकिन वो अपनी जमानत भी नहीं बचा सकीं.
दमोह।मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 का रिजल्ट जारी हो चुका है. प्रदेश की 163 सीटों बीजेपी ने सीधी जीत दर्ज की है, वहीं, कांग्रेस के खाते में कुल 66 सीटें आ सकी है. इनके अलावा एक सीट आदिवासी पार्टी के खाते में गई है. इधर कई ऐसी सीटें भी हैं, जिनके उम्मीदवारों ने खूब सुर्खियां बटोरी लेकिन परिणाम उलट ही आए. उनका विधायक बनने का सपना, सिर्फ सपना ही रह गया. ऐसी ही एक सीट हैं, जिसकी चर्चा काफी है. यहां से टीवी एक्ट्रेस आप पार्टी के टिकट पर चुनावी मैदान में थीं. आइए जानते हैं, कौन हैं वो उम्मीदवार...
यह चर्चित सीट दमोह विधानसभा सीट है. यहां से बीजेपी और कांग्रेस ने कद्दावर नेता चुनावी मैदान में उतारे थे. इनमें बीजेपी से जयंत मलैया और कांग्रेस के एमएलए अजय टंडन शामिल थे. लेकिन इनके अलावा एक और उम्मीदवार थी, जिनकी चर्चा काफी थी. वो आप के टिकट पर प्रत्याशी चाहत पांडे थी. चाहत की चर्चा चुनाव के बीच उस समय हुई, जब उनका एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा था.
इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन फॉलोवर, पर जमानत जब्त: चाहत पांडे टीवी एक्ट्रेस हैं. उन्हें आम आदमी पार्टी ने चुनावी मैदान में उतारा. उनकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर 12 लाख से ज्यादा फैन फॉलोइंग है. लेकिन चुनावी नतीजे ने सबको चौंका दिया. चाहत यहां से अपनी जमानत भी नहीं बचा सकी. उन्हें सिर्फ 2292 ही वोट मिल सके. कई टीवी सीरियल में काम कर चुकी, चाहत पांडे ने अपने करियर की शुरुआत बहुत कम उम्र में फेमस पवित्र रिश्ता सीरियल से की थी.
दमोह में जन्म और इंदौर में पढ़ाई, मायानगरी में बनाया करियर: चाहत पांडे का जन्म दमोह में हुआ. इसके बाद उन्होंने इंदौर से एक्टिंग की पढ़ाई की. इसके साथ ही उन्हें टीवी सीरियल में काम मिलना शुरू हो गया. उन्होंने तेनालीरमन, सावधान इंडिया, अलादीन और क्राइम पेट्रोल जैसे कार्यक्रम में काम किया. अभी वे नथ जेवर और जंजीर सीरियल में काम कर रही हैं. इस सीट से अजय टंडन को 51,628 और बीजेपी प्रत्याशी जयंत मलैया को 111449 को वोट मिले.