दमोह। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर हर साल 25 जनवरी को 'लोकतंत्र की शपथ कार्यक्रम' का आयोजन किया जाता है . जिसमें सभी को लोकतंत्र जीवित रखने की शपथ दिलाई जाती है, इस कार्यक्रम में अधिकारियों के साथ कर्मचारी और आमजन भी मौजूद रहे.
मतदाता दिवस के मौके पर कलेक्टर ने लोकतंत्र जीवित रखने की शपथ दिलाई - शपथ दिलाई
दमोह में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें कलेक्टर ने सभी को लोकतंत्र जीवित रखने की शपथ दिलाई.
दमोह के जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में मतदाता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां पर कलेक्टर तरुण राठी ने सभी को मतदान की शपथ दिलाते हुए लोकतंत्र को जीवित रखने की बात कही. इस दौरान पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, एडिशनल कलेक्टर आनंद कोपरिया के साथ अन्य अधिकारियों ने उपस्थित होकर लोकतंत्र की शपथ ली. वहीं नवीन मतदाताओं ने अपने नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने आवेदन भी दिए. इस आयोजन का उद्देश्य है मतदाता के प्रति लोगों को जागरुक करना और लोकतंत्र के महत्व को बताना.