दमोह। कांग्रेस में चल रही गुटबाजी के बाद कमलनाथ के मंत्री डैम कंट्रोल में जुटे हैं, तो वहीं बीएसपी विधायक रामबाई का बयान कमनलाथ सरकार के लिए राहत पहुंचाने वाला है. उन्होंने कहा कि गैर कांग्रेसी विधायक प्रदेश सरकार के साथ हैं. पथरिया विधानसभा सीट से विधायक रामबाई ने कहा कि कांग्रेस में जो चल रहा इससे उनका कोई लेना-देना नहीं है.
कांग्रेस में मचे घमासान पर क्या कहते हैं गैर कांग्रेसी विधायक, सुनिए बीएसपी एमएलए रामबाई का बयान - statement of rambai
संगठन और प्रदेश सरकार में मचे घमासान के बीच बसपा विधायक रामबाई ने सीएम कमलनाथ के पक्ष में बयान दिया है. उन्होंने कहा कि गैर कांग्रेसी विधायकों से कांग्रेस को कोई चिंता नहीं है, सब सरकार के साथ हैं.
रामबाई सिंह परिहार, बसपा विधायक
रामबाई ने कहा कि कांग्रेस नेता आपस में लड़ रहे हैं, इसमें वो कुछ नहीं कर सकतीं. लेकिन उन्होंने इतना जरूर कहा कि वे सीएम कमलनाथ के साथ हैं. सपा, बसपा और निर्दलीय विधायकों से सरकार को कोई दिक्कत नहीं है.
कांग्रेस को समर्थन देने के बाद रामबाई लगातार मंत्री बनाए जाने की मांग करती रही हैं. इसके लिए उन्होंने कई बार सीएम कमलनाथ को आंखें भी दिखाई. लेकिन फिलहाल उन्होंने अपने तेवर नरम कर लिए हैं.